लालू का नीतीश सरकार पर तंज, बोले- शौचालय बनाकर क्या करोगे?

Update: 2016-01-09 07:41 GMT
पठानकोट आतंकी हमला और पीएम नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर लालू-नीतीश की जुदा राय सामने आने के बाद राजद सुप्रीमो का तंज भरा बयान आया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राजनीति में अवसरवादी दोस्ती का जिक्र करते हुए इशारों ही इशारों में नीतीश पर निशाना साधा है.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि समय सबसे बलवान होता है और छटपटाने से कुछ भी नहीं होने वाला.
लालू ने सरकार के कामकाज पर भी अपने अंदाज में निशाना साधा. उन्होंने सरकार के स्वच्छता अभियान पर अपने तरीके से निशाना साधते हुए कहा कि शौचालय बना कर क्या करोगे, जब राज्य में पानी की ही समस्या है.
लालू ने कहा कि हमने नीतीश जी से कहा है कि जिस जनता जनार्दन ने हमें चुन कर भेजा है उसके सामने कब तक पानी की समस्या रहेगी. राज्य में चापाकल भी है तो बेकार. ऐसे में पानी की समस्या जस की तस है.
उन्होंने कहा कि ठंड कम होने और मकर संक्रांति समाप्त होने के बाद मैं एक बार फिर से भोंपू लेकर निकलूंगा.
मालूम हो कि शुक्रवार को ही दो अलग-अलग कार्यक्रमों में नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्‍तान दौरे को सही बताया था तो लालू ने इस पर करारा तंज कसा था.

Similar News