कोरोना महामारी पर हो राष्ट्रीय बहस, श्रमिकों के लिए हो खास इंतजाम

Update: 2020-05-19 09:58 GMT

: तालिब अंसारी

मुरादाबाद: विश्व में कोरोना महामारी की वजह से सब परेशान हैं। केंद्र सरकार ने श्रमिकों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया। सड़कों पर कई कई सौ किलो मीटर पैदल चलकर घर पहुच रहे हैं। उनके लिए कोई बहस नही। व्यवस्थाओं के लिए बहस होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी नेता हाजी तालिब अंसारी ने कहा कि कोरोना वायरस से हो रही त्रासदी के कारण देश गंभीर संकट से गुजर रहा है। अर्थव्यवस्था, इंसानियत भी तबाह हो रही है। लॉकडाउन के कारण कृषि से लेकर ग्रामोद्योग, कारखानों से लेकर इंडस्ट्रीज तक बंद हैं। निर्माण कार्य भी बंद है। पूरे देश में वायरस की दहशत ने इंसानियत को तबाह कर दिया है। डॉक्टर मरीज़ देखने को तैयार नहीं। गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज़ अकाल मौत का शिकार हो रहे है। छोटी छोटी बीमारियों का भी इलाज ना होने के कारण वह बड़ी बीमारी का रूप ले रही है। छात्रों की पढ़ाई चौपट हो गई है, तमाम फंसे हुए लोग पलायन कर रहे हैं। मजदूरों के पलायन की दर्दनाक दास्तान व फैल रही साम्प्रदायिकता से दुनिया में भारत की छवि खराब हो रही है। सांप्रदायिक शक्तियां देश में नफरत का माहौल बना रही हैं। सड़कों पर प्रसव हो रहा है। रेल की पटरियों पर मजदूर कट रहा है। सड़कों पर ही दुर्घटनाओं व भूख प्यास से मजदूर मर रहे हैं। ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो दिल दहला देने वाली हैं। इन सब हालात के बीच ही मौसम के बदलते रुख ने किसान की फसलों को बर्बाद कर दिया है। ट्रांसपोर्ट के अभाव व लॉकडाउन की बंदिशों के कारण किसान की उपज के वाजिब दाम नहीं मिल रहे। फसल मंडी व शहरों तक नहीं पहुंच पा रही है। मध्यमवर्ग के लोग बिजली के बिल,बच्चो की फीस,मकान का किराया व कर्जो की किस्तों को लेकर चिंतित हैं। व्यापारी दुकान खोलते हुए डर रहा है। सरकार इस संकट से निपटने के लिए सभी दलों व जनमानस के सहयोग से विस्तृत कार्ययोजना तैयार करे। जहां सरकार आर्थिक पैकेज के आधार पर मदद की बात कर रही है वहीं निजी संस्थानों स्कूल,अस्पताल,दूरसंचार आदि क्षेत्र से जुड़े सभी संस्थानों को भी जनता को राहत देने के आदेश दे। एडमिशन फीस व तीन माह तक की फीस में छूट,गरीब लोगों का फ्री इलाज व मोबाइल रिचार्ज में राहत दिलाए सरकार, बिजली बिलों को माफ करने से लेकर टैक्स तक में राहत दे ! सभी वरिष्ठ नागरिकों के इलाज की ज़िम्मेदारी सरकार ले सभी बेरोजगारों को रोज़गार मिलने तक भत्ते की व्यवस्था हो,सभी सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में आवश्यक दिशा निर्देश के साथ इलाज मुहैय्या कराया जाए

Similar News