कोरोना वायरस...... तुलसी का पत्ता

Update: 2020-03-13 15:53 GMT

प्रेम शंकर मिश्र 

कोरोना वायरस तभी आक्रमण करता है जब हमारी इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होती है,और इम्युनिटी बढाने के लिए रोज 5 तुलसी का पत्ता चबाए। तुलसी के पत्ते का चाय पिये, काढ़ा पिये, हर प्रकार से इस्तेमाल करें।

मैं पिछले पांच दिन से टी. वी. न्यूज़ में एक खबर देख रही थी जिसमे बार बार तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कही जा रही थी। मुझे हँसी भी आई और सोच का एक भाव पीछे स्मृतियों में भी ले गया। 7 साल पहले मैंने इंडिया टुडे में पढ़ा था कि अमेरिका हमारे देश के तुलसी के पत्ते पर रिसर्च कर रहा है, और उसने पाया कि तुलसी का पत्ता लगभग 500 से अधिक बीमारियों का इलाज है। उसने भारत से तुलसी का पत्ता पेटेंट करने को कहा है।

होता ये है कि जो सर्व सुविधा सुलभ है उसका हम जरा भी ध्यान नहीं देते हैं। चूंकि तुलसी का पौधा घर घर के आंगन चौबारे में पाया जाता है मगर मज़ाल है कोई एक पत्ता भी तोड़कर खा ले। लौट आइये अपने देश की औषधियों पर, मसालों पर इनमें बहुत शक्ति है आपको सुरक्षित करने की। पहले लोग किसी के घर भोजन तक करने से कतराते थे कि पता नहीं कैसे बना होगा आज आंख मूंदे अच्छ भक्छ उल्टा सीधा खाये जा रहे हैं। ध्यान तो देना पड़ेगा। 

Similar News

रामनामी