समाजवादी दीपक आजाद को हेमंत पंडित की विनम्र श्रद्धांजलि

Update: 2017-08-10 07:39 GMT
22 जुलाई को अंतिम बार मुलाकात हुई थी लेकिन ये नही पता था की ये आखिरी मुलाकात होगी। पार्टी कार्यालय में गए थे अखिलेश भईया से मुलाकात करने लेकिन अतुल भईया की फ्लाइट मिस हो गयी और मुलाकात नही हो पायी,युथ कार्यालय में बायोडाटा जमा किया था पूर्व में जिला अध्यक्ष थे और वर्तमान में प्रदेश सचिव दोबारा जिला अध्यक्ष बनने के लिए बोल रहे थे जब बायोडाटा बनवा रहे थे तो आवाज लगाकर मुझे बुलाया "हेमन्त देख जरा सही हैं क्या" साथ में बैठकर बायोडाटा बनवाया उसके बाद युथ कार्यालय पर जमा किया।
चारबाग़ में बोले की हेमन्त हापुड़ आना, मैंने कहा की भईया आऊँगा 2-4 दिन में उसदिन चले गए उसके बाद 26 को आखिरी व्हाट्सएप्प मेसेज आया था भईया का "Good morning" मैंने उसका रिप्लाई भी नही किया आज ही चेक किया। मेरठ विश्वविद्यालय में अतुल भईया के धरने में भी शामिल हुई मैंने फेसबुक कमेंट किया की भईया मुझे नही बताया कहने लगे "अभी शायद और चलेगा फोन करूँगा तुझे" हापुड़ जिले में सैंकड़ो नये समाजवादी नोजवान छात्र नेता बना दिए भईया ने शायद ही हापुड़ में कोई उनके कद का छात्र नेता रहा हो। 2-4 दिन में शायद युवजन सभा जिला अध्यक्ष का लैटर आने वाला था..... व्यवहार कुशल,जिंदादिल इंसान,हँसमुख स्वभाव के बड़े भाई Deepak Azad अब हमारे बीच नही रहे व्हाट्सएप्प,फेसबुक चैटिंग और चन्द चित्र ही रह गए हैं देखने को...मेरा दुर्भाग्य देखिये हर छोटी बड़ी बात कॉल करके बताने वाले दीपकआजाद भईया ऐसे चुपचाप चले गए की में अंतिम संस्कार में भी नही जा पाया।
दिल अभी तक भी यकीन नही कर रहा हैं लेकिन मौत सार्वभौमिक सत्य हैं इसे कोई नही बदल सकता 2 दिन से किसी काम में मन नही लग रहा हैं कल समाजवादी पार्टी के "देश बचाओ देश बनाओ" सम्मलेन में भी शामिल नही हुआ दिल वेदना से भरा हैं...हापुड़ जिले में समाजवादी पार्टी ने एक नायाब हीरा खो दिया राजनीती से इतर
व्यक्तिगत तौर पर मेरी भी बहुत बड़ी हानि हुई है!!
लेकिन कर भी क्या सकते हैं???
विनम्र श्रद्धांजलि।

Similar News