दुश्मन देश के लोगों को भारतीय भूमि पर शैक्षणिक मंच देना सर्वथा अनुचित है :: डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला

Update: 2020-08-30 10:50 GMT


डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला, समन्वयक राजीव गांधी स्टडी सर्किल, गोरखपुर, एवं पूर्व अध्यक्ष, एन एस यू आई , जे एन यू यूनिट, नई दिल्ली ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज, जंगल धुसड द्वारा आयोजित वेबिनार में पाकिस्तान विशेषज्ञ प्रोफेसर नौशीन वासी को आमंत्रित करने की कड़ी निंदा की। डॉ शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रवाद की परिधारणा को अपना मूल बताने वाला ये महाविद्यालय,अपने वेबीनार में पाकिस्तान से विशेषज्ञ आमंत्रित करता है और विशेषज्ञ प्रोफेसर नौशीन वासी कहते हैं कि भारत और पाकिस्तान में सक्रिय अतिवादियों ने दोनों देशों के रिश्ते ख़राब कर रखे हैं। हम भारतवासी यह पूछते हैं कि आखिर भारत में यह अतिवादी लोग कौन हैं? हमारे सैनिक सीमा पर बलिदान दे रहे हैं और दुश्मन देश के लोगों को एकेडमिक गॉसिप के नाम पर मंच दिया जा रहा है ???

दरअसल आज राष्ट्रवाद तो मानो ऐसा हो गया है कि इसका बिल्ला गले में लटका लिया तो मानो चरित्र का बीमा हो गया। इसके बाद आप पाकिस्तान के साथ नैनमटक्का करिये या चीन के साथ अन्त्याक्षरी खेलिए,कोई सवाल नहीं करेगा।

मुझे नहीं पता कि इस अकादमिक सेमिनार में पाकिस्तान को जोड़ा जाना सही-गलत और उचित-अनुचित के पैमाने पर कहाँ ठहरता है,पर मुझे यह पता है कि ये वो लोग हैं जो किसी और के द्वारा ऐसा किये जाने पर दुनिया भर की तोहमत लगाते हुए,अब तक फावड़ा लेकर उसकी नींव खोदने पहुँच गए होते।

हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय,अलीगढ़ की ओर से आयोजित वेबिनार (13 अगस्त 2020)में तुर्की की गिरेसुन विश्वविद्यालय की प्रोफेसर एच हिलाल साहिन को शामिल करने पर विवाद खड़ा हो गया है।भाजपा ने इस पर सवाल उठाए हैं।मानव संसाधन विकास मंत्रालय में भी शिकायत की गई है।

Similar News