नवंबर में होंगे ये 5 बड़े ग्रह गोचर, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर

Update: 2025-11-09 08:23 GMT

नवंबर का महीना ग्रहों की दृष्टि से ज्योतिष शास्त्र में बेहद खास माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस महीने में कई ग्रह गोचर करने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आपकी राशि पर भी पड़ सकता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इन ग्रह गोचर से जातक के करियर, धन और संबंधों आदि में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. नवंबर में 5 बड़े ग्रह चाल परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसमें शुक्र, गुरु, शनि, सूर्य और बुध ग्रह शामिल हैं. इस माह में होने वाले इन गोचर का प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर भी किसी-न-किसी रूप से पड़ सकता है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

नवंबर ग्रह गोचर 

सूर्य गोचर नवंबर 2025:- 16 नवंबर को सूर्य देव वृश्चिक में प्रवेश करने वाले हैं. ऐसे में इस राशि परिवर्तन से कुछ लोगों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और सरकारी कार्य में भी लाभ देखने को मिल सकते हैं.

शुक्र गोचर नवंबर 2025:- 18 नवंबर के दिन शुक्र ग्रह अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके बाद शुक्र देव 26 नवंबर को तुला राशि में गोचर करेंगे और उसके बाद वह वृश्चिक राशि में प्रवेश करने वाले हैं.

शनि गोचर नवंबर 2025:- 18 नवंबर को शनि देव मार्गी होने वाले हैं. शनि के मार्गी होने से कुछ वालों के अटके हुए काम पूरे होंगे. वहीं, कुछ लोगों को इस गोचर से नौकरी में फायदा मिल सकता है.

बुध गोचर नवंबर 2025:- 18 नवंबर को बुध वक्री होंगे और 27 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे. बुध के इस गोचर से व्यापार से जुड़े लोगों को फायदा मिल सकता है.

गुरु गोचर नवंबर 2025:- 24 नवंबर को गुरु (बृहस्पति) वक्री होंगे. इस परिवर्तन से कुछ राशि के लोगों को निर्णय क्षमता प्रभावित होगी. वहीं. कुछ लोगों को निवेश, शिक्षा और धन के मामलों में रुकावट देखने को मिल सकती है.

शुक्र गोचर नवंबर 2025:- 27 नवंबर के दिन पर शुक्र देव वृश्चिक में प्रवेश करने वाले हैं. शुक्र देव के इस गोचर से कुछ राशि के लोगों को आर्थिक मामलों में बदलाव आ सकते हैं.

आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर -

मेष राशि - आपको नौकरी और करियर में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

वृषभ राशि - वैवाहिक जीवन खुशहार रहेगा। साथ ही कोर्टसंबंधी मामलों में भी राहत मिल सकती है।

मिथुन राशि - कार्यस्थल पर जिम्मेदारी बढ़ सकती है। पार्टनर और फैमिली का सपोर्ट मिलेगा।

कर्क राशि - प्रेम संबंधों में मजबूत आएगी। महत्वपूर्ण काम सफल हो सकते हैं।

सिंह राशि - इस राशि के जातकों को संपत्ति से लाभ मिल सकता है। साथ ही मानसिक शांति का भी अनुभव होगा।

कन्या राशि - इस राशि के जातकों को प्रमोशन मिल सकती है। साथ ही आपके लिए यात्रा के योग भी बन रहे हैं।

तुला राशि - तुला वालों को नवंबर माह में धन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन स्वास्थ्य में बेहतर देखने को मिलेंगे।

वृश्चिक राशि - नवंबर के माह में वृश्चिक राशि के जातकों को करियर में सफलता मिल सकती है।

धनु राशि - इस माह में आपके खर्च बढ़ेगें। वहीं पुराने काम भी पूरे हो सकते हैं।

मकर राशि - मकर राशि के जातकों के लिए ग्रहों के राशि परिवर्तन से आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं।

कुंभ राशि - कुंभ राशि वालों को इस महीने नौकरी में सम्मान मिल सकता है।

मीन राशि - नवंबर में होने वाले ग्रह गोचर का मीन राशि के जातकों पर अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आपकी धार्मिक गतिविधियां बढ़ सकती हैं।  

Similar News