Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'कोठा किंग' आफाक के राजनीतिक रिश्तों ने यूपी की राजनीति में मचाया भूचाल!


Afaq with abdi 2

इन तमाम बयानों को देखते हुए जिस तरह दिल्ली के कोठा किंग आफाक की गिरफ़्तारी से उत्तर प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है और समाजवादी पार्टी के नेताओ के आफाक के साथ वाले फोटो ने सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक में सुर्खियाँ बटोरी हैं उस से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओ को लगने लगा है की चुनावी माहौल में एसपी नेताओ को घेरने का ये एक अच्छा मुद्दा है. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और मंत्री आफाक के साथ अपने फोटो को लेकर भड़के हुए है और वो इसे अपने विरोधियों की साजिश बताते हुए ख़ुद को पाक साफ़ बता रहे हैं.

आफाक के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का घेराव

राजनीतिक गलियारों में आफाक के रिश्तों को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है तो वहीं अमरोहा के गजरौला में रहने वाले समाज सेवी प्रशांत कुमार का मानना है कि अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल की विधान सभा सीटो पर चुनावो में एसपी नेताओं को नुकसान हो सकता है. उनके मुताबिक जिस तरह बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने आफाक के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को घेरने का मन बना लिया है. इससे तो यही लगता है कि आने वाले समय में यहां अखिलेश यादव के मिशन 2017 को झटका लग सकता है. आफाक अमरोहा के उझारी कस्बे का रहने वाला है ऐसे में यहाँ के नेताओ से उसके करीबी रिश्तों की आँच तो अमरोहा और उसके आसपास के जनपदों की रानजीति में पड़ना स्वभाविक है. फिलहाल आफाक और समाजवादी पार्टी के नेताओ के रिश्तो की चर्चा ख़ूब हो रही है. अब देखना ये होगा की दिल्ली पुलिस की जाँच में क्या सामने आता है और इसका आने वाले विधान सभा चुनावों पर क्या असर पड़ता है?

Next Story
Share it