Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'कोठा किंग' आफाक के राजनीतिक रिश्तों ने यूपी की राजनीति में मचाया भूचाल!

इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने ये भी आरोप लगाया कि इसमें जो प्रदेश सरकार के बहुत बड़े बड़े मंत्री शामिल हैं, इनकी भी जाँच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, मैं दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के मंत्रियों से भी कहना चाहता हूँ की इसकी जाँच हो और यहाँ से बहुत सारी लड़कियां गायब हैं मेरे पास बहुत से माँ बाप ने शिकायत की है पूरे यूपी से बहुत सारी लड़कियां गायब हैं ये बहुत बड़ा स्कैंडल है. इसमें काफी लोग हैं और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री इन्वाल्व हैं. मै लगा हुआ हूँ पूरे मामले को देख रहा हूँ और इसकी शिकायत करूँगा इस पूरे मामले की जाँच होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि, चुनाव में जनता सब जानती है मुझे मालूम है यहाँ से बहुत सी गरीब बच्चियां गायब हैं उन्हें उठाया गया है यहाँ यूपी पुलिस मदद नहीं करती है थाने में बच्चियों के गायब होने की रिपोर्ट पुलिस नहीं लिखती और घर वालों से कह देती है की ढूँढ लो अपनी बच्ची को. अरे माता पिता उन्हें कहां ढूंढ लें ? पुलिस मदद नहीं करती है. यूपी में गुंडा राज है. ये जो आफाक पकड़ा गया है ये समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है. पार्टी के कई बड़े नेता इस से जुड़े हुए हैं मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता ये सब आपस में मिले हुए हैं. और अब इनकी पोल खुल रही है. समाज में जो ये गलत लोग हैं इन्हें पकड़ कर सरकार इनसे पूछताछ करे और इनकी जाँच होनी चाहिए गलत काम करने वालों को जेल में डाला जाना चाहिए यहाँ इनके बड़े बड़े फार्म हॉउस हैं.

आखिर उनका आफाक से क्या रिश्ता है?

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग के प्रदेश वाइस चैयरमेन और रामपुर के कांग्रेस नेता फैसल लाला ने प्रेस नोट जारी कर यूपी के कैबिनेट मंत्री आज़म खान से मांग की है कि वो आफाक बाकरी से अपने रिश्तो उजागर कर सफाई दें की आखिर उनका आफाक से क्या रिश्ता है? कांग्रेस नेता फैसल लाला ने आज़म खान पर कई गंभीर आरोप लगाये और इस मुद्दे को चुनावो में जनता के बीच ले जाने की बात कही.

Khustar Mirza

वहीँ अमरोहा यूथ कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष खुश्तर मिर्ज़ा का कहना है की ये अमरोहा की बदकिस्मती और बड़ी बदनामी हो रही है की आफाक जैसे लोग अमरोहा के रहने वाले है. खुश्तर मिर्ज़ा ने आरोप लगाया कि इतने बड़े पैमाने पर जो ये धंधा हो रहा है उसके पीछे कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं की सांठ गांठ हो सकती है. आफाक एसपी से चुनाव लड़ने की तैय्यारी कर रहा था ऐसी खबरे मिल रही हैं. इस मुद्दे को चुनावो में जनता के सामने रखा जायेगा और हम लोग मुहिम चलायेगे की एसपी के लोग जो मानव तस्करी से जुड़े लोगो से मिलकर काम कर रहे हैं ये बड़े शर्म की बात है. जिस तरह से एसपी नेताओ के साथ आफाक के फोटो सामने आये हैं इस पूरे मामले की जाँच होना चाहिए. कांग्रेस चुनाव में इसे जनता के सामने चुनावी मुद्दा बनाएगी.

बचाव की मुद्रा में समाजवादी पार्टी के नेता और मंत्री
मामले को तूल पकड़ता देख समाजवादी पार्टी के नेता और मंत्री भी बचाव की मुद्रा में आ गए हैं अपने साथ आफाक के फोटो पर सफाई देते हुए यूपी के दर्जा मंत्री जावेद आब्दी का कहना है कि कुछ लोग हमारे पीछे पड़ गए हैं जो पैसे देकर खबरे ऐसी खबरे अखबारों में हमारे खिलाफ छपवा रहे हैं. हमने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस मामले की शिकायत कर दी है. ये आफाक के साथ जो मेरा फोटो है मैं वहां एक जलसे में गया था और वहाँ मंत्री कमाल अख्तर भी साथ थे और भी कई बड़े अधिकारी और नेता वहाँ आये हुए थे. मेरी वहाँ तक़रीर हुई थी. मुझे ये नहीं पता था कि आफाक इस तरह के गंद्दे धंधे में लिप्त है अगर पता होता तो मैं वहाँ हरगिज़ नहीं जाता.

Next Story
Share it