Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'कोठा किंग' आफाक के राजनीतिक रिश्तों ने यूपी की राजनीति में मचाया भूचाल!

अजीब किस्म का आदमी है आफाक

उन्होंने कहा कि हमे क्या पता था कि वो क्या काम करता है मेरे दुश्मन मुझे बदनाम करना चाहते हैं. मेरे छोटे भाई पर आफाक के साथ नॉएडा में करोड़ों की ज़मीन खरीदने के जो आरोप लगा रहे हैं वो भी सब गलत हैं. मेरठ में मेरे भाई सिराज आब्दी के नाम से स्लाटर हॉउस बताया जा रहा है वो भी सब झूठ है आप पता लगा सकते हो. आफाक अजीब किस्म का आदमी है जो ऐसा गलत धंधा करता था और वहाँ से पैसे कमा कर धार्मिक कामो में लगाता था. बुरे काम से कमाई कर नेकियों में पैसा लगता था. अगर कहीं से कोई सबूत मिल जाये मेरी पूरे साल की कॉल रिकोर्ड निकलवा लीजिए अगर मुझे पता होता की ये अन्दर से कैसा आदमी है तो उसे अपने पास फटकारने भी नहीं देता.

Afaq with azam & abdi

यूपी सरकार के खाद्य एंव रसद मंत्री कमाल अख्तर ने भी सफाई देते हुए कहा कि हम राजनितिक आदमी हैं हर तरह के कार्यक्रमों में जाना होता है एक मस्जिद के उद्घाटन में हम वहाँ गए थे किसी के माथे पर तो लिखा नहीं होता की वो कैसा आदमी है और भी बहुत से लोग वहाँ गए थे दिल्ली पुलिस जाँच कर रही है उन लोगो से भी तो पूछों जो और लोग वहाँ गये थे उनका उस से क्या ताल्लुक है. ये जाँच का विषय है की किस का क्या ताल्लुक है. आज़म खान साहब के साथ उसका फोटो है इसका मतलब ये नहीं हो गया की आज़म खान साहब का उस से ताल्लुक हो गया. बहुत से लोग फोटो खीचते रहते है किसी का क्या पता?

समाज में कलंक हैं ऐसे लोग

हिंदुस्तान की सबसे स्मार्ट पुलिस दिल्ली की पुलिस को माना जाता है वो जांच कर रही है ये पुलिस जी जाँच का मामला है. लोग हर जगह समाजवादी पार्टी के लोगों से जोड़ देते हैं ये भी यही प्रयास है. उन्होंने बीजेपी सांसद के आरोपों को नकारते हुए कहा की जो भी लड़कियां गायब हैं उनके मुक़दमे दर्ज है और पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी कोई संरक्षण की बात नहीं है. कानूनी कार्यवाही हो रही है. ऐसा गन्दा काम करने वाले लोग समाज में कलंक हैं. हम लोगों का इस से कोई लेना देना नहीं है.

इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर आज़म खान मीडिया को धमकी भरे लहजे में गालियां दे चुके हैं. उनका कहना है की हमारे साथ फोटो में तो संत भी खड़ा होगा, सूफी भी खड़ा होगा, भडुआ भी खड़ा होगा और रण्डी भी खड़ी होगी. हमने तो एक नाचने वाली को एमपी बना दिया. उसकी तस्वीरे भी तो छापो हमारे साथ. ख़बरदार बात बढ़ जाएगी.

Next Story
Share it