Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'कोठा किंग' आफाक के राजनीतिक रिश्तों ने यूपी की राजनीति में मचाया भूचाल!

कोठा किंग आफाक के राजनीतिक रिश्तों ने यूपी की राजनीति में मचाया भूचाल!
X

अमरोहा: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आये "कोठा किंग" आफाक के राजनीतिक रिश्तों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में तूफान पैदा कर दिया है. आफाक के साथ यूपी सरकार के मंत्रियों की तस्वीरों ने उनके विरोधियों को बैठे बिठाये समाजवादी पार्टी के खिलाफ एक मुद्दा दे दिया है. कांग्रेस इसे चुनावी मुद्दा बनाने की बात कर रही है तो अमरोहा के बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ आफाक के रिश्तों की जाँच की मांग कर दी है.

Kanvar

मिशन 2017 को पश्चिमी यूपी में लग सकता है झटका

अमरोहा लोक सभा से बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर और रामपुर व अमरोहा के कांग्रेस नेताओं ने भी समाजवादी पार्टी के नेताओ पर आफाक को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाये हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं और उनका कहना है की उन्हें नहीं मालूम था की आफाक इस तरह के गंदे काम करता है. पार्टी के किसी भी नेता से आफाक के रिश्ते नहीं हैं बल्कि उन्हें बदनाम करने की विरोधियों की ये एक साजिश है. वहीँ इस मुद्दे पर इलाके के लोगो का मानना है की आफाक से रिश्तों का मुद्दा आने वाले विधान सभा चुनावो में गरमा सकता है और इस से अखिलेश के मिशन 2017 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झटका लग सकता है.

बहुत बड़ा सेक्स स्कैंडल है ये
अमरोहा के सांसद कंवर सिंह तंवर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये बहुत बड़ा सेक्स स्कैंडल है इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के बहुत बड़े कद्दावर नेता इसके साथ मिले हुए हैं जो कद्दावर नेता है पुलिस उस पर हाथ नहीं डाल रही है. यहां हजारों लड़कियां जो उत्तर प्रदेश से गायब हुई है ये बहुत बड़े स्तर पर चैनल है इनका बहुत जल्दी ये राईस बना है ये यहां से ले जाकर लड़कियों को विदेशों तक में बेचते हैं.

Next Story
Share it