रिपोर्ट : विजय तिवारी
राजदूत अखिलेश मिश्र और आयरलैंड संसदीय समिति प्रमुख जॉन लाहार्ट के बीच भारत-आयरलैंड संबंधों पर चर्चा
डबलिन। भारत और आयरलैंड के रिश्तों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। 18 सितंबर 2025 को डबलिन स्थित ऐतिहासिक संसद भवन में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्र और आयरलैंड की विदेश मामलों एवं व्यापार संसदीय समिति के अध्यक्ष जॉन लाहार्ट, टीडी के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा हुई।
लाहार्ट ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य और तकनीकी क्षेत्र में कार्यरत भारतीय समुदाय अहम योगदान दे रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत-आयरलैंड रिश्तों को और मजबूत करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।आर्थिक-व्यापारिक सहयोग और विचार-विनिमय को बढ़ावा देने में समिति की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
भारतीयों पर हमलों की निंदा, राजदूत ने जताया आभार
राजदूत मिश्र ने हाल ही में भारतीय समुदाय पर हुए हमलों की निंदा करने के लिए आयरलैंड सरकार और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।राष्ट्रपति डॉ. हिगिंस, उप-प्रधानमंत्री हैरिस, न्याय मंत्री और पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए सख्त संदेश की सराहना की।मिश्र ने कहा कि इन बयानों से आयरलैंड में रह रहे भारतीयों और भारत में उनके परिवारों को भरोसा और सुरक्षा का संदेश मिला है।
व्यापार और सहयोग में उल्लेखनीय प्रगति
मिश्र ने बताया कि पिछले चार वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार और बहुआयामी सहयोग में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
डबलिन स्थित भारतीय दूतावास और नई दिल्ली में आयरलैंड दूतावास के बीच मजबूत समन्वय को विशेष उपलब्धि बताया।
वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय घटनाओं पर विचार साझा किए।
भारत और आयरलैंड ने भविष्य में सहयोग को और गहरा करने पर सहमति जताई।
यह मुलाकात दोनों देशों के बीच संबंधों को नई ऊंचाई देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।