NEET-PG 2025: क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल में कटौती, काउंसलिंग के लिए बड़ी राहत
नई दिल्ली। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने NEET-PG 2025 के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल घटाने का निर्णय लिया है। यह संशोधन शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए तीसरे राउंड की काउंसलिंग में लागू होगा।
NBEMS द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के तहत विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल को कम किया गया है, जिससे अधिक संख्या में उम्मीदवारों को पीजी मेडिकल काउंसलिंग में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
संशोधित मानदंडों के तहत जनरल एवं EWS वर्ग के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल 50 से घटाकर 7 पर्सेंटाइल कर दिया गया है। वहीं दिव्यांग (PwBD) जनरल वर्ग के लिए यह 45 से घटाकर 5 पर्सेंटाइल किया गया है। SC/ST/OBC (PwBD सहित) वर्ग के उम्मीदवार अब 0 पर्सेंटाइल पर भी काउंसलिंग के पात्र होंगे।
बोर्ड के अनुसार, इस फैसले से मेडिकल पीजी सीटों के बेहतर उपयोग के साथ-साथ बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। माना जा रहा है कि संशोधित कट-ऑफ से काउंसलिंग प्रक्रिया में तेजी आएगी और खाली सीटों की संख्या में कमी आएगी।