मोहन भागवत ने स्पष्ट की राजनीति में संघ की भूमिका

Update: 2025-11-09 08:19 GMT

बेंगलुरु  

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शनिवार को बेंगलुरु में संघ की विचारधारा और राजनीति को लेकर अहम बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ किसी राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति का नहीं, बल्कि नीतियों और राष्ट्रहित के कार्यों का समर्थन करता है।

मोहन भागवत ने कहा, “हम राजनीति नहीं करते, हम राष्ट्रनीति करते हैं। राजनीति समाज को बांटती है, जबकि संघ समाज को जोड़ने का काम करता है। इसलिए हम किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते, बल्कि देश और समाज के हित में उठाए गए कदमों का समर्थन करते हैं।”

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन का समर्थन इसलिए किया गया क्योंकि वह राष्ट्रहित और संस्कृति से जुड़े मुद्दे से संबंधित था। भागवत ने कहा, “अगर यही आंदोलन बीजेपी की बजाय कांग्रेस ने किया होता, तो हम उसका भी समर्थन करते। हमारा समर्थन व्यक्ति या दल को नहीं, बल्कि उद्देश्य और नीति को होता है।”

संघ प्रमुख के इस बयान को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब देश में विभिन्न राजनीतिक दल आने वाले चुनावों की तैयारी में जुटे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि मोहन भागवत का यह वक्तव्य संघ की राजनीतिक निष्पक्षता और वैचारिक स्थिरता को दोहराने वाला है।

Similar News