अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस के साथ गिरप्तार, भेजा गया जेल

Update: 2021-10-14 12:04 GMT

रोहनिया/-एसपी देहात व एएसपी ग्रामीण जनपद वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण तथा चेंकिग संदिग्ध वाहन व्यक्तियों तहत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में बृहस्पतिवार को थाना रोहनिया पुलिस टीम के उप निरीक्षक संतोष तिवारी प्रभारी चौकी अखरी व उप निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी,उप निरीक्षक कमल भूषण राय,कांस्टेबल रंजय सिंह व कांस्टेबल अमित कुमार के साथ अखरी बाईपास पुलिस बूथ के पास दशहरा त्योहार के दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेंकिग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति चन्द्रिका नगर कालोनी अखरी की तरफ से नाजायाज असलहा लेकर मुख्य सड़क(हाइवे)की तरफ आ रहा है।सूचना पर विश्वास करके संदिग्ध व्यक्ति के नजदीक आने पर घेराबन्दी करके मनोज कुमार विन्द निवासी बेलहर,थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।वही इस बाबत चौकी प्रभारी अखरी सन्तोष कुमार तिवारी का कहना रहा कि उक्त गिरप्तार मनोज बिंद के पास से एक अवैध तमंचा,एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Similar News