2 साल का कार्यकाल बेमिसाल : लोकसभा चुनाव जीतकर आज के दिन ही दोबारा किंग बने धर्मेन्द्र कश्यप
बरेली। लोकसभा चुनाव मे उत्तर प्रदेश के बदायूं के बाद मंडल में सबसे मुश्किल मुकाबला आंवला लोकसभा सीट का ही माना जा रहा था। जिस ढंग से गठबंधन का ताना-बाना बुना गया। महाभारत काल मेें यक्ष का सामना करने वाली सरजमीं पर सियासी सवाल एक ही अगला सरताज कौन होगा, रुचि 'वीरा' बनेंगी या फिर होगा सर्व राज जब जनता जनार्दन का यक्ष जवाब पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव की जनसभाओं मे प्रत्याशियों ने जमकर एक-दूसरे को भला बुरा बताकर वोटों को अपने पक्ष मे करने को खूब कोशिश की,राजनैतिक दलों की खूब चुनावी सभाए आयोजित हुई। एक ने भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप को पंचर जोड़ने वाला बताकर भरा बुरा कहा। तो फिर धर्मेन्द्र कहां चुप रहने वाले थे उन्होने भी कह दिया कि आंवला की जनता को किसी का गुलाम नही बनने देगे। वो ऐसे लोगों की नसबंदी कर देगे। चुनावी सभाओ मे एक दूसरे के ऊपर खूब आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला,सुर्खियां मे रहने को प्रत्याशियों ने जमकर एक दूसरे पर आरोप लगाए। अगर बात करें आंवला सीट की तो यहां से 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के धर्मेन्द्र कश्यप चुनाव जीते थे। जबकि समाजवादी पार्टी दूसरे और बसपा तीसरे स्थान पर आई थी। भाजपा ने दोबारा फिर सांसद धर्मेन्द्र कश्यप को चुनाव मैदान में उतारा। जबकि गठबन्धन की तरफ से बसपा ने बिजनौर की रुचि वीरा को टिकट दिया। सपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कद्दावर नेता कुंवर सर्वराज सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान मे उतरे। 2019 लोकसभा चुनाव में सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की राह आसान नहीं थी। क्योंकि इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा था। कांग्रेस के प्रत्याशी कुंवर सर्वराज सिंह और गठबन्धन की रुचि वीरा से धर्मेन्द्र कश्यप को तगड़ी चुनौती की बात कही जा रही थी।इधर भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप ने पत्नी सरोज और बेटी कीर्ति कश्यप को आंवला संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी सौपी। उनकी पत्नी व बेटी कीर्ति कश्यप ने विधानसभा क्षेत्रों की राजनीति को करीबी से समझा। उन्होने वोटर्स को सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के विकास कार्यों को लोगों के बीच जाकर बताया। 2019 के लोकसभा चुनाव मे कीर्ति ने पिता भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप के लिए गांव गांव जाकर वोट मांगे।उनको लोगों ने खूब पसंद किया। वही चुनावी सभाओं मे लोगों से मंच से कहा कि सांसद परिवार आंवला लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा मदद करने को चौबीस घंटे तैयार रहेगा। इसके बाद आंवला लोकसभा सीट पर 2019 मे 23 अप्रैल को मतदान हुआ। शाम को ईवीएम मशीन मे प्रत्याशी का भाग्य बंद हो गया। चुनावी मैदान मे उतरे प्रत्याशी समर्थकों से वोटिंग प्रतिशत का हिसाब लगाकर अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आए। फिर मतगणना के दिन करीब आए। पिछले वर्ष 23 मई को आंवला संसदीय क्षेत्र की मतगणना रामपुर रोड़ स्थित परसाखेड़ा व दातागंज एंव शेखूपुर विधानसभा की मतगणना बदायूं मे शुरू हुई। सबसे पहले बैलेट पेपर मतगणना की शुरूआत हुई। इसमे भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप आगे रहे। इसके बाद ईवीएम की मतगणना शुरूआत की गई। पहले राउड़ मे गठबंधन की प्रत्याशी रूचि वीरा ने सबसे ज्यादा वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप को तगड़ा झटका दिया। यह सिलसिला बारह बजे तक चला। जिसमे गठबंधन ने बढ़त बनाई। मतगणना स्थल के न्यूज रूम मे आंवला सीट को लेकर तमाम चर्चा शुरू होने लगी। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप ने गठबंधन प्रत्याशी रूचि वीरा को तीन हजार के करीब वोटों से पीछे करते हुए रफ्तार पकड़ी। वही मतगणना स्थल के अंदर मौजूद धर्मेन्द्र समर्थकों के चहरे खिले। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने दोबारा सात हजार की लीड ली। जिसके बाद धर्मेन्द्र कश्यप लगातार बढत बनाते हुए चलते रहे फिर धर्मेन्द्र कश्यप के करीब गठबंधन प्रत्याशी रूचि वीरा बिल्कुल नही आ सकी। इसके बाद धर्मेन्द्र हजारो वोटों से लगातार बढ़त बनाते रहे। सहज उपलब्धता और लोगों के बीच सादगी पसंद नेता की पहचान रखने वाले धर्मेंद्र के लिए मोदी लहर बड़ा सहारा बनी। शुरुआती मुश्किल मुकाबले के बाद कांधरपुर के किंग ने दूसरी बार संसद का रास्ता तय कर लिया। बाहरी प्रत्याशी रुचि वीरा को कड़े मुकाबले में पटखनी दे दी। पूर्व सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी सर्वराज पीछे और बहुत पीछे रह गए। यही नहीं, पुराने जीत के अंतर को भी गठबंधन के असर से प्रभावित नहीं होने दिया।
दरोगा ने रोका तो धर्मेन्द्र का चढ़ा पारा
आंवला सांसद व भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप बरेली के कलेक्ट्रेट मे दूसरा पर्चा दाखिल करने जा रहे थे। इस दौरान सांसद के सुरक्षाकर्मी थोड़ा पीछे रह गए। सांसद कलेक्ट्रेट गेट की ओर आगे बढ़े तो इस बीच ट्रेनी दरोगा ने सांसद का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप ने ट्रेनी दरोगा को जमकर खरी खोटी सुनाई। किसी तरह एसआई वीरेन्द्र राणा और शहर कोतवाली मे तैनात रहे पंकज वर्मा ने सांसद को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप मीडिया की सुर्खियों मे आ गए। प्रत्याशियों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर चुटकी ली। भाजपा प्रत्याशी की खबरे लगातार सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जाने लगी। हॉलकि इससे पब्लिक मे धर्मेन्द्र कश्यप किंग बन चुके थे। वायरल खबर ने धर्मेन्द्र को फायदा पहुंचाया।जनता मे भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप की सादगी तेजी से बढ़ती चली गई।
सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की लोकप्रियता
सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के पर्सनल अस्सिटेंट व मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप ने कहा कि सांसद धर्मेन्द्र संसदीय क्षेत्र की राजनीति को काफी करीब से जानते है। सांसद काफी लंबे समय से राजनीति में एक्टिव हैं। पंचायत स्तर से अपनी राजनीति की शुरुआत करने के बाद वह दो बार विधायक बने, यूपी सरकार में मंत्री बने। इसके बाद लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। सांसद को क्षेत्र की जनता सरल सहज विकास पुरूष के रूप मे जानती है। उनके मीडिया प्रभारी राहुल ने बताया कि सांसद धर्मेन्द्र कश्यप लोकसभा क्षेत्र मे रहने वाले लोगों को दिखते ही उनके नाम लेकर बुलाते है। सांसद को संसदीय क्षेत्र मे हर एक व्यक्ति का नाम से लेकर उसके निवास तक याद रहता है। अगर कोई फरियादी सांसद के कार्यालय पहुंचता है। तो सांसद उनकी समस्या को सुनकर तुरंत ही संबधित अधिकारी से संपर्क कर शिकायत का निस्तारण करा देते है। राहुल कश्यप ने कहा कि आज के दौर मे कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन लागू है। कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क लगाए बिल्कुल बाहर नही निकल सकता। कोरोना महामारी से बचने को मास्क आवश्यक है। इसको देखते हुए पिछले साल सांसद धर्मेन्द्र कश्यप रोजाना परिवार के साथ मास्क सिलकर आंवला लोकसभा क्षेत्र की जनता को निशुल्क बांट रहे थे। कोरोना की दूसरी लहर मे भी सांसद ने कोविड अस्पतालों, रेमडेसिविर इंजेक्शन एंव जरूरतमंदो की मदद को हेल्पलाइन 6396748080 जारी किया। सांसद ने फोन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मदद की। सांसद ने कोविड अस्पतालों मे मरीजों को भर्ती करने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने,रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाने मे लोगों की दिन-रात मदद की। वही कोरोना के संकट काल मे राशन किट व खाने के पैकेट घर-घर पहुंचाए गए।
कोरोना संक्रमण रोकने को गांवो मे की पड़ताल
सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कोरोना संक्रमण रोकने को क्यारा गांव पहुंचकर सीएमओ सुधीर गर्ग को बुलवाकर क्यारा के ग्रामीणों की कोरोना जांच कराई। गांव के लोगों को जागरूक करने को सांसद ने खुद अपनी एंटीजन टेस्ट कराया।
सांसद ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण
सांसद ने कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण और कोविड मरीजों के वार्ड को लेकर स्वास्थ्य केंद्र की पड़ताल की। सांसद ने सीएमओ सुधीर गर्ग से कहा कि कोविड मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र पर ही आक्सीजन की व्यवस्थाए सुनिश्चित कराए। केंद्र पर ही मरीजों की भर्ती करने की व्यवस्था की जाए।
सीएम योगी ने सांसद धर्मेन्द्र को फोन कर जाना हाल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप को फोन कर क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की,सांसद ने सीएम से कहा कि गांव मे कोरोना संक्रमण रोकने को गांव गांव स्वास्थ्य कैप लगाकर टीकाकरण व कोविड जांच कराई जाए। जिससे गांव मे कोरोना संक्रमण रोका जा सकेगा। सांसद ने सीएम से कहा कि जिले मे ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाए। होम आइसोलेशन मरीजों को ऑक्सीजन की अलग से व्यवस्थाए कराए।
सांसद बोले,गंगा मे नही बहाए शव अंतिम संस्कार हम कराएगे
सांसद धर्मेन्द्र कश्यप शवों को गंगा मे बहाए जाने वाले मामले को लेकर बेहद चिंतित दिखे। सांसद ने एलान किया लोग शव को गंगा मे नही बहाए गंगा का जल निर्मल व पवित्र है। गंगा को स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेदारी। सांसद ने कहा जिनको भी अंतिम संस्कार मे आर्थिक मदद चाहिए तुरंत बताए रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार हम कराएंगे।