चंदौली : बिना नंबर की बाइक और न चेहरे पर मास्क, उसपर से एसपी के सामने बड़बोलापन, कटा 11 हजार का चालान

Update: 2021-05-04 09:07 GMT


जनपद चंदौली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो कार्रवाई के दृष्टिकोण से सबक देने वाली साबित हो सकती है। जो भी व्यक्ति कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करता है उसके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है। बता दें कि जनपद में मतगणना प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों के समर्थको की बेकाबू भीड़ को कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने को प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस दौरान खुद जिले के डीएम संजीव कुमार और एसपी अमित कुमार को मैदान में उतरना पड़ा। एसपी द्वारा इस दौरान लोगों से काफी नम्र लहजे में कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का निवेदन किया गया। लेकिन बेकाबू भीड़ उसी समय तक निवेदन को मानी जब तक कि मौके पर एसपी और डीएम कि उपस्थिति रही।

मतगणना प्रक्रिया के इसी क्रम में एसपी अमित कुमार के सामने अजीबो गरीब वाक्या पेश हुआ। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नेशनल इंटर कालेज में बने मतगणना स्थल पर जब एसपी अमित कुमार राउडिंग क्रम में पहुंचे तो कुछ लोगों को बिना मास्क देखा तो चालान के निर्देश दिए। कार्रवाई के इसी जद में उक्त कालेज के विज्ञान के अध्यापक राम नगीना सिंह आ गए। शिक्षक बिना नंबर की बाइक,बिना हेलमेट व बगैर मास्क के मिले। एसपी ने जब उन्हें रोका तो गलती स्वीकार करने की जगह अपनी डिग्री का रौब झाड़ने लगे। एसपी आवाक ! उन्होंने एसपी से कहा ' सर आई एम एम एस सी, पी एच डी' यह सुनते ही एसपी का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने सैयदराजा थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि बिना नंबर की बाइक के लिए दस हजार और मास्क न लगाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना तत्काल काटें। एसपी के इस सख्त तेवर से शिक्षक की घिग्घी बंध गई और उन्होंने चुप्पी साध ली, थाना प्रभारी ने उन्हें 11 हजार का चालान थमा दिया। एसपी के इस तेवर और निर्देश के बाद बिना मास्क लगाए लोग इधर उधर भागने लगे। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में पुलिस ने 12 लोगों से एक एक हजार का जुर्माना वसूला।

रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव

Similar News