चंदौली : एसपी द्वारा ली गई परेड की सलामी, किया गया निरीक्षण एवं पुलिस लाइन में कराया गया बलवा ड्रिल रिहर्सल

Update: 2021-03-05 10:27 GMT


खबर जनपद चंदौली से है जहां एसपी अमित कुमार द्वारा शुक्रवार की सुबह परेड सलामी के पश्चात परिवहन शाखा, यूपी 112, शस्त्रागार, बैरक, एएस चेक टीम, डाॉग स्क्वायड, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर व लाइन के साथ पुलिस लाइन मेश में बने भोजन को खाकर गुणवत्ता/स्वाद चेक किया गया तत्पश्चात सम्बन्धित अधिकारीगण की मौजूदगी में बलवा ड्रिल करवाया गया। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति बनने पर नियंत्रण के लिए उक्त बलवा ड्रिल पुलिस लाइन में किया गया। जिसमें किसी प्रकार के दंगा आदि की स्थिति में दंगाइयों पर नियंत्रण के लिए फोर्स से पानी फेंकने, घुड़सवार पुलिस की कार्यवाही, आंसू गैस के गोले छोड़ने, केन चार्ज, लाठी चार्ज फिर फायरिंग आदि का सिलसिलेवार अभ्यास करवाया गया तथा पूरे क्षेत्र की निगरानी लगातार ड्रोन से की जाती रही। आगजनी और लोगों के घायल होने की स्थिति में मदद के लिए फायरब्रिगेड और एम्बुलेंस भी अभ्यास में शामिल हुई। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सभी को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ ही यह भी बताया गया कि किस परिस्थिति में क्या निर्णय लेना है और क्या कार्रवाई करना चाहिए साथ ही जरूरत पड़ने पर एक्शन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी। जनपद के सभी थानों पर मौजूद शस्त्रों व दंगा नियंत्रण उपकरणों की साफ-सफाई कर उसके उचित रखरखाव एवं उनके उपयोग के सम्बन्ध में सभी पुलिस कर्मियों को पूर्ण जानकारी देने हेतु एसपी अमित कुमार द्वारा सभी प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं।

रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव

Similar News