चंदौली : खून से लथपथ मिली महिला की लाश...मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस...

Update: 2021-02-22 12:41 GMT


खबर जनपद चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भटवारा खुर्द गांव से है। जहां सोमवार की सुबह एक महिला का खून से लथपथ शव घर से बाहर गौशाले में पाए जाने के पश्चात क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उसके चेहरे पर चोट के कई निशान मिले हैं। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने 108 नंबर पर कॉल कर इलाज के लिए चकिया चिकित्सालय लेे जाने की सूचना दी लेकिन काफी समय तक इंतजार के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो निजी साधन से लोग महिला को लेकर चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने घंटो पूर्व महिला की मौत हो जाने की बात कही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने कि तैयारी में जुट गई। उधर महिला की मौत की खबर मायके पक्ष को मिलते ही भारी संख्या में लोग चकिया जिला संयुक्त अस्पताल पहुंच गए। मायके पक्ष द्वारा महिला के पति मुकेश यादव सहित परिवार के अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया।

जानकारी के अनुसार भटवारा खुर्द गांव निवासी मुकेश यादव का विवाह 11 वर्ष पूर्व बबुरी थाना क्षेत्र के सहजीनी गांव निवासी भगवंतू यादव की पुत्री तुलसा देवी के साथ हुआ था। जिससे मृतका तुलसा देवी को एक पुत्र भी है। मामले के बाबत मुकेश यादव सहित उसके परिजनों का कहना था कि तुलसा मकान के बाहर गौशाला में भोर के वक़्त पशुओं को चारा डालने गई थी। इसी दौरान किसी प्रकार उसके साथ यह दुर्घटना हो गई। वही मायके पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल पक्ष द्वारा तुलसा के ऊपर वार कर उसकी हत्या की गई है।

मामले के बाबत कोतवाल राजकुमार शुक्ला ने बताया कि मायके पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव

Similar News