48 दीप प्रज्वलन करके एवं 48 मंत्रों द्वारा श्री भक्तामर जी की आराधना की गई
मुरादाबाद बिलारी आज जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर बिलारी मैं श्री भक्तामर जी की आराधना 48 दीप प्रज्वलन करके एवं 48 मंत्रों द्वारा आराधना की गई और भारत देश को कोराना जैसी गंभीर बीमारी से मुक्ति की कामना की गयी इस शुभ अवसर पर श्री जैन मंदिर में उपस्थित रहे श्रीमती विमला देवी जैन रीता जैन रेखा जैन शिल्पी जैन शगुन जैन मिशिता जैन कल्पना जैन गरिमा जैन पारुल जैन आशा जैन निधि जैन अन्वी जैन मानसी जैन कुसुम जैन जैन शशी जैन पूजा जैन लवी जैन पावली जैन आरव जैन विपुल जैन रजत जैन....... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद