संवाददाता:-महेश पाण्डेय
वाराणसी/पिंडरा।
सिंधोरा थाना क्षेत्र के काशीपुर में गुरुवार को सुबह नाली का पानी चकरोड पर आने से दो समुदाय के लोग आमने- सामने आ गए। पुलिस व गणमान्य लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। बताते है कि काशीपुर में जल निकासी के लिए बना नाला गांव के अंतिम छोर पर सरहद गांव के पटेल बस्ती के पास जाकर चकरोड पर खुले में बहता रहता था। गुरुवार को भी चकरोड पर गन्दा व मलमूत्र का देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। दोनों पक्ष आमने- सामने आ गए। इसी बीच सूचना पर पहुचे इंस्पेक्टर सिंधोरा रमेश यादव व डायल 112 ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान शोभनाथ वर्मा, रत्नेश पांडेय, हरिश्चंद्र पटेल, इम्तियाज समेत अनेक ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।