बिलारी व्यापार मंडल उठाएगा 15 टीबी रोगियों के उपचार और भरण पोषण का खर्च, राज्यपाल ने किया अध्यक्ष को सम्मानित
बिलारी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बिलारी द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में सहयोग करने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी के चिकित्साधीक्षक डॉ संदीप गुप्ता और वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुशील कुमार की प्रेरणा से पंद्रह टीबी रोगियों को गोद लिया है, अर्थात इन रोगियों के संपूर्ण इलाज एवं भरण पोषण की जिम्मेदारी व्यापार मंडल द्वारा उठाई जाएगी। व्यापार मंडल ने संकल्प लिया है कि टीबी रोगियों को रोग मुक्त करने हेतु समस्त प्रयास किये जायेंगे तथा जिला क्षय रोग अधिकारी को मासिक रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप गुप्ता ने बताया कि पूरा कोर्स पक्का इलाज हमारा वादा है। रविवार को महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन को इस अभियान में सहयोग करने पर सर्किट हाउस मुरादाबाद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रेरणा पत्र देकर सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद चंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार चुग, याद कुमार डुडेजा, रमाकांत गुप्ता दुष्यंत चौहान, डॉ धर्मेंद्र शर्मा, नरेंद्र चंचल आदि ने राज्यपाल द्वारा प्रोत्साहित करने पर हर्ष जताया है।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद