जूते-चप्पल के गोदाम में आग से जलकर राख हुए मलबे ने बच्चों के चेहरे पर बिखेरी खुशियां

Update: 2020-11-22 12:21 GMT

बलिया

जरूरतमंद बच्चों के लिए आज का दिन मानो खुशियों से भरा हो। एक तरफ जूते के गोदाम में रखा लाखो का जूता-चपल्ल जल कर खाक हो गया वही दूसरी तरफ जले हुए मलबों से अपने जरूरत के मुताबिक खुद के पैरों के नाप का जूता मिल जाना मासूमो के चेहरे पर खुशियां बिखेर गया। एक बच्चे ने अपने लिए जूता इस लिए लिया, क्यों कि उसके पास स्कूल जाने के लिए जूते नही थे।

सदर कोतवाली अन्तर्गत चौक लोहा पट्टी रोड के एक चार मंजिला मकान के दूसरे फ्लोर पर सुबह करीब 8:48 बजे कपड़े और जूते के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषड़ आग लग गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के टीम को आग पर काबू पाने में घण्टो जद्दो-जेहद करने के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर जिले के डीएम समेत तमाम अधिकारी पहुंचे।लगभग 4 से 5 घण्टे के बाद बड़ी मशक्कत से आग पर काबू मिला तब तक गोदामो में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया। लोगो ने किसी तरह गोदाम के मलबों को बाहर निकाला। दोपहर से शाम तक जले हुए जूते-चपल्लो के मलबों का ढेर लग गया। इस दौरान मलबों से छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियां अपने-अपने साइज के जूते और चपल्ल ढूंढते नज़र आये। जिसको जो मिला वो उसे झोले में भर कर चलते बने। इस दौरान कुछ महिलाओं और पुरुषों ने भी जले हुए मलबे से अपने बच्चों के लिए जूते-चपल्ल लिया। जूता निकाल रहे एक बच्चे ने कहा मेरे पास स्कूल जाने के लिए जूते नही है मैंने यहा से अपने लिए जूता लिया है जहां जला हुआ बहोत सारा जूता फेका गया है।

रिपोर्ट:-आसिफ जैदी बलिया

Similar News