IPS अधिकारी रवीना त्यागी के पति IRS गौरव को दफ्तर में पीटा, साथ काम करने वाले पर ही आरोप
लखनऊ के हजरतगंज स्थित आयकर विभाग के दफ्तर में IRS अधिकारी गौरव गर्ग पर हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार हमला विभाग के ही एक अधिकारी ने किया है. गौरव गर्ग घायल हैं और उन्हें लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरव गर्ग, IPS रवीना त्यागी के पति हैं.
सूत्रों के मुताबिक गौरव गर्ग से झगड़े के बाद उन्हें पीटा गया और धक्का-मुक्की की गई, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. दावा है कि इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर ने गौरव गर्ग को दफ्तर के कमरे में बंद कर मारा है.
वहीं गौरव गर्ग की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज FIR होगी.