उटंगन नदी हादसा: NDRF–SDRF की मदद से जारी रेस्क्यू, अब तक 4 की मौत की पुष्टि
आगरा। उटंगन नदी में हुए हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन पूरी रात से लगातार मौके पर डटा रहा। कमिश्नरेट आगरा के अधिकारी रातभर हालात पर नजर रखते रहे। पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
सुबह से ही डीसीपी पश्चिमी और एसडीएम खेरागढ़ बचाव कार्य में जुटे हैं। राहत-बचाव कार्य को तेज करने के लिए NDRF की टीम भी पहुंच गई है, जो SDRF और PAC के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से वृहद स्तर पर तलाशी अभियान जारी है।
अब तक पांच युवकों को बाहर निकाला गया है, जिनमें चार की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक घायल का इलाज जारी है। अपर पुलिस आयुक्त समेत तमाम अधिकारी लगातार स्थानीय नागरिकों से संवाद कर रहे हैं। पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी जा रही है और बचाव दल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।