'चापलूसी विवेक हर लेती है', MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के विवादित बयान पर बोले अखिलेश यादव
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा दिए गए विवादित बयान पर विपक्ष हमलावर है. जहां कांग्रेस ने इसे सेना का अपमान बताया वहीं अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कानूनी कार्रवाई की बात कही है.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"भाजपावाले सेना का जिस तरह निंरतर अपमान कर रहे हैं, वो बेहद निंदनीय है. स्वत: संज्ञान के माध्यम से मप्र के उप मुख्यमंत्री पर भी क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. देश की जनता सब देख रही है. भाजपाइयों ने चापलूसी की सभी हदें पार कर दी हैं. देश की सेना का मान-सम्मान सर्वोपरि है. सच्चे देशप्रेमियों में भाजपा को लेकर आक्रोश चरम पर है. चापलूसी विवेक हर लेती है.
जानें क्या बोले थे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा
बता दें कि एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में एक सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की. इसी दौरान उन्होंने कहा, "पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं." डिप्टी सीएम के इस बयान को लेकर अब राजनीति में हलचल तेज है.
डिप्टी सीएम ने अपने बयान पर दी सफाई
वहीं जब यह बयान काफी वायरल हुआ तो इस पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सफाई देते हुए कहा दो दिवसीय जबलपुर प्रवास के दौरान सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण शिविर में सेना के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए मैंने जो भाषण दिया है उसे कांग्रेस तोड़-मरोड़कर देश को गुमराह कर रही है. मैंने अपने भाषण में कहा था कि देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जो कार्य किया है उसकी जितनी सराहना की जाये, कम है. देश की सेना के लिए पूरे देश की जनता, सेना और सैनिकों के चरणों में नतमस्तक है. मेरे इस बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है, मेरा पूरा भाषण सेना के सम्मान में है."