हरियाणा से पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का ISI से लिंक पुख्ता, थार रेगिस्तान में बॉर्डर मूवमेंट की दी जानकारी
रिपोर्ट-आशुतोष शुक्ल
नई दिल्ली-बाड़मेर: भारत-पाक सीमा सुरक्षा में एक बड़ी सेंध की आशंका के बीच हरियाणा से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों को मिले पुख्ता प्रमाणों के अनुसार ज्योति का संबंध सीधे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से था। वह भारत की संवेदनशील सूचनाएं दुश्मन मुल्क को मुहैया करवा रही थी।
सूत्रों के मुताबिक, ज्योति का संपर्क ISI अधिकारी अली हसन से था, जिससे उसकी बातचीत के रिकॉर्ड जांच एजेंसियों के हाथ लगे हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और खुफिया विभाग की संयुक्त पूछताछ में यह सामने आया कि ज्योति ने थार रेगिस्तान के जैलून गांव (जिला बाड़मेर, राजस्थान) में भारत-पाक सीमा के पास रात बिताई थी। इस दौरान उसने फेंसिंग, बॉर्डर पोस्ट्स और सुरक्षा गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण कर वीडियो और विस्तृत जानकारी ISI को भेजी।
यह भी जानकारी मिली है कि उसकी गतिविधियों की आड़ में कुछ स्थानीय संपर्क भी सक्रिय थे, जिनसे पूछताछ जारी है। NIA ने इस पूरे मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा मानते हुए जांच की रफ्तार तेज कर दी है।
सीमा सुरक्षा पर खतरे की घंटी
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, यह मामला केवल व्यक्तिगत जासूसी से कहीं अधिक बड़ा और संगठित नेटवर्क की ओर इशारा कर रहा है। ऐसे समय में जब देश कई सीमावर्ती चुनौतियों का सामना कर रहा है, एक यूट्यूबर का इस तरह सीमा सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाना पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता है।
हाई अलर्ट जारी
इस घटना के बाद पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी सुरक्षाबलों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और स्थानीय स्तर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
NIA का बड़ा कदम जल्द संभव
NIA और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को आतंकवाद और देशद्रोह की धाराओं में आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं। संभावना है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।