चन्दौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्लेटफॉर्म के पास दबोचे गए तस्कर
रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर
चन्दौली ( मुगलसराय): जनपद चन्दौली में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार सुबह मुगलसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली। प्लेटफॉर्म संख्या 08 के पास स्थित फुट ओवरब्रिज और रेलवे कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इन तस्करों के कब्जे से कुल 85.100 लीटर अवैध शराब/बीयर बरामद की गई, जिसे 285 शीशी, पाउच और कैन में छिपाकर ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार किए गए तस्कर बिहार के बख्तियारपुर के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश में शराब की तस्करी करने आए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है अभिषेक राज,जगरनाथ कुमार एवं रॉकी कुमार पासवान के रूप में हुई है।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने मौके से अवैध शराब की भारी खेप जब्त करते हुए अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार किया। इनके विरुद्ध थाना मुगलसराय में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मु.अ.सं. 284/2025 पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने किया, जिनके साथ उपनिरीक्षक अजय कुमार, हेड कांस्टेबल अभिषेक दुबे, और कांस्टेबल अमित कुमार यादव भी शामिल रहे।बता दें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लाग्हें के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में की गई यह कार्रवाई जनपद में अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।