सड़क पर सियासत और सिस्टम की सुस्ती!पुलिया का चौड़ीकरण बनी ग्रामीणों की मुसीबत, वैकल्पिक रास्ता न होने से 8 किलोमीटर का लगाना पड़ रहा चक्कर
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली | सैयदराजा: खबर जनपद चंदौली से है जहां सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के भतीजा गांव के ग्रामीण इन दिनों भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। गांव को जोड़ने वाली सकरी पुलिया को तोड़कर चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन बिना वैकल्पिक मार्ग बनाए पुलिया तोड़े जाने से ग्रामीणों को अब अपने ही गांव पहुंचने के लिए करीब 7 से 8 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराए जा रहे इस निर्माण कार्य में प्रशासनिक लापरवाही और अधिशासी अभियंता की उदासीनता साफ झलक रही है। गांव जाने वाला मुख्य रास्ता पूरी तरह बाधित है, और कोई अस्थायी या वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया गया, जिससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। सबसे ज्यादा समस्या बीमार, बुजुर्ग, छात्र और आपातकालीन परिस्थितियों में फंसे लोगों को हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया पहले से बेहद संकरी थी, जिसके कारण कई बार हादसे हो चुके थे। इस बाबत शिकायत विधायक सुशील सिंह से की गई थी। ग्रामीणों की मांग पर विधायक की पहल पर पीडब्ल्यूडी ने पुलिया चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया है। अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी है कि 20 दिनों के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, और नई पुलिया की चौड़ाई 2.50 मीटर से अधिक होगी। हालांकि वैकल्पिक मार्ग के बाबत उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि थोड़े दिन में ही पुलिया का निर्माण हो जाएगा।
हालांकि ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कार्य की योजना भले ही सही हो, लेकिन बिना वैकल्पिक रास्ता बनाए निर्माण कार्य शुरू करना जनहित के खिलाफ है। प्रशासन को पहले वैकल्पिक मार्ग तैयार कराना चाहिए था ताकि ग्रामीणों को इतनी फजीहत न उठानी पड़ती। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक पुलिया का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी सामान्य हो सके।