धानापुर में गोलीकांड का खुलासा: हत्या के मामले में 25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
धानापुर (चन्दौली): खबर जनपद चंदौली से है जहां धानापुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित बस स्टैंड गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी वाराणसी जोन के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में की गई, जिससे क्षेत्र में राहत की सांस ली जा रही है।
विदित हो कि 01 मई 2025 को ग्राम रायपुर निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुटुन की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े कस्बा धानापुर स्थित बस स्टैंड के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर थाना धानापुर पर हत्या का मुकदमा मुअसं 53/2025, धारा 103(1)/190/191(2)/191(3)/352 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू करवाई थी। पुलिस की तफ्तीश के दौरान 8 मई को एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि मुख्य साजिशकर्ता फरार था।
मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त हत्याकांड से जुड़ा वांछित अभियुक्त अखिलेश सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह, निवासी शिवपुर, थाना भभुआ, जिला कैमूर (बिहार) कहीं भागने की फिराक में है। इस पर धानापुर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश सिंह के खिलाफ मुअसं 53/2025 के तहत हत्या समेत कुल 13 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में धानापुर थाना प्रभारी शरद गुप्ता, स्वाट प्रभारी उनि आशीष मिश्रा, तथा अन्य पुलिसकर्मी – राणा प्रताप सिंह, आनंद सिंह, रामानंद यादव, प्रेम प्रकाश यादव, मंटू सिंह, अजीत कुमार सिंह, नीरज मिश्रा, गणेश तिवारी, संदीप कुमार, मनोज यादव व अवनीश पाल शामिल रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है तथा पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी इसी सख्ती से जारी रहेगा।