राष्ट्रीय घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता 2025 में प्रतापगढ़ के लकी सिंह का घोड़ा "बाबर" प्रथम स्थान पर
सोहावल (अयोध्या)। ग्राम सभा रौनाही (विकासखंड सोहावल) में आयोजित हाजी जुबेर खान एवं सुल्तान खान मेमोरियल राष्ट्रीय घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता 2025 शुक्रवार को बड़ी धूमधाम और ऐतिहासिक उत्साह के साथ संपन्न हुई। देश के विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिभागियों और भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
मुख्य प्रतियोगिता के परिणाम:
प्रथम स्थान – प्रतापगढ़ के श्री लकी सिंह का घोड़ा "बाबर" → ₹51,000 नगद पुरस्कार एवं शील्ड (पुरस्कार प्रदाता: हाजी सरफराज खान)
द्वितीय स्थान – बिहार के श्री अजय सिंह की घोड़ी "बिजली रानी" → ₹25,000 नगद पुरस्कार
तृतीय स्थान – मोतीहारी (बिहार) के श्री सैयद फरहान का घोड़ा "उस्मान" → ₹11,000 नगद पुरस्कार
दो दांत वर्ग रेस के विजेता:
नालंदा के श्री अरुण सिंह
बक्सर (बिहार) के श्री अजय सिंह
बलिया के श्री शिवम राय
आकर्षण का केंद्र
कमेंट्री में अपनी विशेष शैली से दर्शकों को बांधे रखने वाले जनाब अली सईद खान को आयोजन समिति ने विशेष धन्यवाद दिया।
प्रतिभागी जिले व प्रदेश
इस प्रतियोगिता में बिहार, नालंदा, मोतीहारी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, लखनऊ, बस्ती, गोंडा, जौनपुर, हैदराबाद, पंजाब, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, अयोध्या, कैसरगंज, सीतापुर, कानपुर, उन्नाव सहित अनेक जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
विशेष धन्यवाद
आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वालों में हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर, हाजी सरफराज खान, हाजी छब्बन खान, फिरदौस खान (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), एजाज़ अहमद (सपा जिला उपाध्यक्ष) सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह प्रतियोगिता न केवल खेल भावना का अद्भुत उदाहरण रही, बल्कि परंपरा और भाईचारे का संदेश भी देती हुई क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित हुई।