टमाटर 20 रूपये किलो न देने पर सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने सब्जी विक्रेता को बेहरमी से पीटा, पुलिस ने नही किया मुकदमा दर्ज

Update: 2025-10-09 12:43 GMT


गेंग बनाकर आये चार दर्जन से अधिक डॉक्टरों ने किराने की दुकान में अंदर घुसकर सब्जी विक्रेता को पीटा

घायल सब्जी विक्रेता ने मुख्यमंत्री को व थाना सैफई पुलिस को की शिकायत

सैफई ( इटावा) टमाटर 20 रूपये न देने पर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुछ डॉक्टरों ने एक सब्जी विक्रेता की दुकान पर पहुंचकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। डॉक्टरों की गुंडागर्दी का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना सैफई थाना क्षेत्र के अमरसीपुर मोड़ की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, नेम सिंह 28 बर्षीय पुत्र महेश चंद्र, निवासी बाहरपुर थाना अजीतमल, जनपद औरैया, बीते कई वर्षों से अपने बहनोई प्रमोद कुमार, निवासी गोल चौराहा, सैफई के यहां रहकर अमरसीपुर रोड पर सब्जी की दुकान चला रहा है।

पीड़ित ने बताया कि बुधवार की रात करीब 7:30 बजे सैफई विश्वविद्यालय के न्यूरो सर्जरी के दो डॉक्टर अंशुल व अभिषेक टमाटर लेने आये और एक किलो टमाटर मांगे तो मैने तोल दिए जब उन्होंने भाव पूछा तो मैंने 40 रुपये बताए तो वह बोले 20 रुपये किलो आते है। तो मैंने देने से मना कर दिया इसी बात पर वह मुझे गंदी गंदी गाली देने लगे। और अपने साथियों को फोन करके बुला लिया। में अपनी जान बचाने किराने की दुकान में छिप गया इसी बीच कई डॉक्टर अंदर घुस और मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि डॉक्टर मार रहे थे और बोल रहे थे कि इसको जान से मार दो ताकि इसकी नजीर बन सके और सब्जी बाले हमको

डरकर मुफ्त में सब्जी दे सकें इसको यह पता नही है कि डॉक्टरी रिपोर्ट तो हम ही बनाएंगे, पोस्टमार्टम भी हम करेंगे, एक भी चोट नही बनाएंगे, हार्ट अटैक से मरना दिखा देंगे, डॉक्टर ऐसी धमकी भरी बातें कर रहे थे। सभी ने मिलकर बेरहमी से लात घूंसे थप्पड़ों से मुझे बुरी तरह पीटा। मेरे फोन को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया।

जब वह मुझे मार रहे थे तो उनका एक साथी चिल्लाने लगा कि कैमरा लगा है तो उपरोक्त सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

मारपीट के दौरान दुकानदार के मुंह से खून निकल आया और शरीर पर कई जगह चोटें आईं। पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में न्यूरो सर्जरी डॉ अंशुल सहित कई अन्य डॉक्टर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार को संभाला और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में इस घटना की चर्चा जोरों पर है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री व थाना सैफई पुलिस को शिकायत की है।

👉 गिड़गिड़ाता रहा गरीब सब्जी विक्रेता, नही पसीजा डॉक्टरो का दिल.

जब सब्जी वाले ने 50 - 55 डॉक्टरों की भीड़ अपनी तरफ आते देखी तो वह भयभीत हो गया और अपनी जान बचाने के लिए बगल में किराने की दुकान में जाकर छुप गया डॉक्टर आये और सीधे दुकान में अंदर घुसे चले गए। बाकी बाहर रह गए। और सब्जी विक्रेता को बुरी तरह बेहरमी से मारने पीटने लगे सब्जी बाला चीखता रहा बाबू जी टमाटर फ्री ले जाओ मेरी जान बख्स दो। लेकिन बेदर्द डॉक्टरो का दिल नहीं पसीजा और उसे लगातार मारते रहे। और उसे लहू लुहान कर दिया। उसके शरीर में कई जगह खून निकल आया जो वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।

Similar News