बाराबंकी : छत पर चल रहा था धर्मांतरण कार्यक्रम, पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया, 100 लोग सभा में थे शामिल

Update: 2025-05-18 15:19 GMT

बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर मजरे बांकीपुर गांव में रविवार को एक मकान की छत पर धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।


 

सूचना मिलने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को अवगत कराया जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। करीब 100 लोग प्रार्थना सभा में शामिल थे जिनमें अधिकांश गौतम बिरादरी के थे।

: छत पर चल रहा था धर्मांतरण कार्यक्रम, पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया, 100 लोग सभा में थे शामिल

कार्यक्रम का मुख्य आयोजक राधेश्याम गौतम मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मौके पर एक वैगनार गाड़ी और दर्जनों मोटरसाइकिल भी बरामद की गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Similar News