अलीनगर में तेल माफिया पर फिर टूटा कानून का कहर:छापेमारी में तीन ड्रम तेल, 160 लीटर अवैध डीजल और उपकरण बरामद...
CBI द्वारा सीज हो चुके गोदाम में दोबारा पकड़ी गई गड़बड़ी
रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर
चंदौली/अलीनगर:अलीनगर के बिछड़ी और इंदिरा आवास क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तेल कटिंग के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बार फिर तेल माफिया पर शिकंजा कसा है। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर डीडीयू नगर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) और स्थानीय थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से एक पुराने संदिग्ध गोदाम पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में अवैध तेल और उपकरण बरामद किए गए।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने 200-200 लीटर के तीन ड्रम में भरा हुआ संदिग्ध तेल, एक हाथे से 160 लीटर अवैध डीजल और तेल मिलाने के उपकरण जब्त किए। खास बात यह है कि यह वही गोदाम है, जिस पर वर्ष 2012 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कार्रवाई करते हुए उसे सील किया था। इसके बावजूद यहां फिर से अवैध गतिविधियों का संचालन होना कानून व्यवस्था के लिए गंभीर संकेत है।
पुलिस को मिल रही थी लगातार सूचनाएं
बीते कुछ समय से पुलिस को इन क्षेत्रों में अवैध तेल कटिंग और डीजल की काला बाज़ारी की खबरें मिल रही थीं। इस पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आईपीएस अधिकारी अनंत चंद्रशेखर के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की। जांच में मिले पुख्ता सबूतों के आधार पर गुरुवार को सीओ डीडीयू नगर ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच गहराई से की जा रही है। गोदाम के मालिक और इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।विशेषज्ञों का मानना है कि जिस गोदाम को एक बार CBI जैसी एजेंसी ने सीज किया था, उसका दोबारा अवैध कार्यों के लिए इस्तेमाल होना प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है। स्थानीय लोगों ने भी ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ लगातार शिकायतें की थीं। अब जनता को उम्मीद है कि पुलिस इस बार दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलवाएगी।