महिला अधिकारों के लिए संघर्ष होगा तेज — एडवा उत्तर प्रदेश का 13वां राज्य सम्मेलन सम्पन्न
लखनऊ, 5 अक्टूबर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) उत्तर प्रदेश का 13वां राज्य सम्मेलन आज लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित नेहरू युवा केंद्र में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में नई राज्य कमेटी का गठन किया गया, जिसमें वंदना राय को अध्यक्ष और सीमा कटियार को सचिव चुना गया। मधु गर्ग, सरोज कुशवाहा और नीलम तिवारी को उपाध्यक्ष, सुमन सिंह को कोषाध्यक्ष तथा लालमणि और सुधा सिंह को सहसचिव नियुक्त किया गया।
सम्मेलन में 15 जिलों से आई महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं पर चर्चा की। प्रमुख मुद्दों में गाँवों में बेरोज़गारी, राशन वितरण में रुकावट, बढ़ती महंगाई, महंगी होती शिक्षा और शुद्ध पानी की कमी शामिल रहे।
राज्य सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें राजनीति में नफरत के माहौल का विरोध, मुस्लिम समुदाय को परेशान किए जाने पर चिंता, स्कूल मर्जर नीति का विरोध, तथा बिजली निजीकरण के खिलाफ प्रस्ताव प्रमुख रहे। समिति ने फिलीस्तीन की जनता के समर्थन में एकजुटता प्रकट करते हुए भारत सरकार से इज़राइल के खिलाफ स्पष्ट रुख अपनाने की मांग की।
सम्मेलन को एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सुभाषिनी अली, राष्ट्रीय महासचिव मरियम धावले, प्रदेश उपाध्यक्ष मधु गर्ग, सचिव सीमा कटियार, निवर्तमान अध्यक्ष सुमन सिंह और नवनिर्वाचित अध्यक्ष वंदना राय ने संबोधित किया।
एडवा ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा, रोज़गार और समानता के लिए संघर्ष को और तेज किया जाएगा।