बीमा रकम के लिए परिवार के तीन सदस्यों की मौत – बेटा और उसका साथी गिरफ्तार
हापुड़/मेरठ, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है जिसमें बीमा क्लेम की मोटी रकम पाने के लिए मां, पत्नी और पिता की संदिग्ध मौतें कराई गईं। इस पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड मृतक का बेटा विशाल सिंघल बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे उसके सहयोगी सतीश के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
घटनाक्रम
वर्ष 2017 में विशाल की मां प्रभा देवी की सड़क हादसे में मौत हुई, जिसमें उसे करीब ₹22–80 लाख तक का बीमा भुगतान हुआ।
इसके बाद उसकी पत्नी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई और विशाल को लगभग ₹30–80 लाख का क्लेम मिला।
सबसे बड़ा खुलासा पिता मुकेश सिंघल की 2024 में कथित सड़क दुर्घटना में मौत के बाद हुआ। इस बार विशाल ने कई कंपनियों से कुल लगभग ₹39–50 करोड़ रुपये के क्लेम दाखिल किए।
जांच में खुलासा
बीमा कंपनियों को शक तब हुआ जब मृतक की घोषित आय महज लाखों में थी जबकि पॉलिसियों की राशि करोड़ों में निकली।
मेडिकल रिकॉर्ड और दुर्घटना के समय-तारीख में विरोधाभास पाए गए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हादसे के विवरण में मेल नहीं बैठा।
पुराने क्लेम की फाइलों से पता चला कि परिवार के अन्य सदस्यों की मौत भी संदिग्ध हालात में हुई थी।
पुलिस की कार्रवाई
बीमा कंपनियों की शिकायत पर हापुड़ पुलिस ने जांच शुरू की।
पूछताछ और दस्तावेजी साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने मेरठ से विशाल और उसके साथी सतीश को दबोच लिया।
दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।
समाज में सनसनी
एक बेटे द्वारा बीमा के लालच में अपने ही माता-पिता और पत्नी की जान लेने का आरोप पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है कि यह हत्याएं योजनाबद्ध तरीके से की गईं या दुर्घटनाओं को साजिशन हादसे का रूप दिया गया।
फिलहाल दोनों आरोपी जेल में हैं और पुलिस गहन जांच में जुटी है। अदालत की कार्यवाही के बाद ही अपराध की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।