बिलारी। क्षेत्र के गांव धरमपुर कलां के पास शाहबाद रोड पर सैफनी बाजार से लौट रहे ग्रामीण को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया, घायल को जिले को रेफर कर दिया गया है।
शनिवार को शाम के समय प्रमोद पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी धर्मपुर कलां अपनी बाइक से सैफनी से बाजार करके लौट रहा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे प्रमोद की हालत गंभीर हो गई। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल को प्राथमिक उपचार देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी में भर्ती कराया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर जीशान पाशा ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।
वारिस पाशा बिलारी