पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने क्यों कराया पहलगाम हमला, कौन कौन था शामिल, जानें
पाकिस्तान के डर्टी गेम का खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ आसिम मुनीर के गुनाहों का पर्दाफाश हो गया है और ये पर्दाफाश किया है पाकिस्तान आर्मी के पूर्व मेजर आदिल ने। उन्होंने खुलकर बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को क्यों और कैसे अंजाम दिया गया और उसके पीछे आसिम मुनीर का मकसद क्या था। आदिल राजा ने बताया कि पहलगाम हमला कराकर आसिम मुनीर भगदड़ मचाना चाहता था और पाक आर्मी चीफ वाली कुर्सी बचाना चाह रहा था। इससे बढ़कर वह प्रमोशन पाना चाहता था और उसे मिला भी प्रमोशन, इस तरह से बात साफ है कि फील्ड मार्शल बनने के लिए ही आसिम मुनीर ने पहलगाम हमला कराया और पूरे प्लान के तहत इसे अंजाम दिया।
आसिम मुनीर के साथ दो और बड़े ऑफिसर भी थे शामिल
आसिम मुनीर के प्लान को अंजाम देने में आसिम मलिक शामिल थे जो एक थ्री स्टार जनरल और पाकिस्तान खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस यानी ISI के मौजूदा महानिदेशक हैं। वो 30 सितंबर 2024 को ISI चीफ बने थे। आसिम मलिक को आर्मी चीफ आसिम मुनीर का करीबी और भरोसेमंद माना जाता है और यही वजह है कि आसिम मलिक को ISI की कमान देने के साथ-साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है।आईएसआई प्रमुख रहते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने वाला वो पहला अफसर है। 29 अप्रैल को ही उसे पाकिस्तान का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया, यानी पहलगाम आतंकी हमले के बाद।
पहलगाम आतंकी हमले में शामिल जिस दूसरे पाकिस्तानी आर्मी अफसर का नाम आया, वो है मोहम्मद शहाब असलम। पहलगाम में हुए टेररिस्ट अटैक में डायरेक्ट रोल उसी का था। वो हमला करने वाले आतंकवादियों से सीधे सम्पर्क में था। मोहम्मद शहाब असलम स्पेशल ऑपरेशन डिवीज़न का डायरेक्टर जनरल है।
शहाब असलम दे रहा था डायरेक्शन
शहाब असलम पहलगाम में काम कर रहे आतंकियों से व्हाट्सऐप चैट के जरिए बात कर रहा था और सीधे डायरेक्शन दे रहा था। इस आतंकी हमले में पाकिस्तान का नाम ना आए, इसके लिए मोहम्मद शहाब असलम ने आतंकियों से बात करने के लिए अफगानिस्तान और मलेशिया के सिम कार्ड भी यूज़ किए थे। भारत सरकार के पास उन नंबर की भी डिटेल्स हैं, जिनके ज़रिए स्पेशन ऑपरेशन का डीजी इन आतंकियों से बात कर रहा था, उन्हें ऑर्डर दे रहा था, ये बता रहा था कि हमला कैसे करना है और उसके बाद कैसे भागना है।