दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या,ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर
अलीनगर (चंदौली): खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघिताली गांव में मंगलवार देर रात एक 25 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रानी के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2021 में अलीनगर निवासी अजय कुमार के साथ हुई थी। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।घटना की जानकारी मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रानी के मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। मंगलवार रात पारिवारिक विवाद के बाद रानी ने अपने कमरे में फांसी लगा ली।मृतका के पिता ने थाने में तहरीर देकर रानी के पति अजय सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि, मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों के अनुसार, रानी एक शांत स्वभाव की महिला थी और उसका विवाह दो वर्ष पूर्व ही हुआ था। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।