चंदौली में बड़ा हादसा टला: ओवरलोड ट्रकों के बीच पिसी कार, सवार चमत्कारिक रूप से सुरक्षित!
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल के समीप नेशनल हाईवे-19 पर बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब बालू से लदे दो ओवरलोड ट्रकों के बीच एक कार आ फंसी। भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि कार में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित बच निकले।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम ने राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू चलाकर कार सवारों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ट्रक ओवरलोड थे और तेज रफ्तार में चल रहे थे। अचानक ब्रेक लगाने पर कार बीच में फंस गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस घटना ने एक बार फिर ओवरलोडिंग के गंभीर खतरे को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ओवरलोड ट्रकों का संचालन प्रशासन की मिलीभगत से खुलेआम हो रहा है। हर दिन एनएच-19 पर भारी माल लदे वाहन दौड़ रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
हादसे से गुस्साए लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते ओवरलोडिंग पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो आने वाले दिनों में यह लापरवाही कई जानें ले सकती है।