सकलडीहा क्षेत्र की सात ग्राम पंचायतों का निरीक्षण, लापरवाही पर दो सफाई कर्मियों का वेतन रोका गया
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
सकलडीहा (चंदौली) — खबर जनपद चंदौली से है जहां विकासखंड सकलडीहा के एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन क्रम में क्षेत्र की सात ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई खामियां सामने आईं, जिसके चलते दो सफाई कर्मियों का वेतन अवरुद्ध करते हुए नोटिस जारी किया गया।
निरीक्षण ग्राम पंचायत अधिकारी संजय यादव की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बहरवानी, पौरा, दिवाकरपुर, कतसिल, दीघवट, फेसुदा एवं बरंगा में किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित ग्रामों के प्रधान, पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मी मौजूद रहे।
दिवाकरपुर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी ममता की अनुपस्थिति में उनके पति द्वारा कार्य किया जा रहा था। साथ ही नियमित रूप से कूड़ा कलेक्शन नहीं किया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोका गया और नोटिस जारी की गई।
कतसिल ग्राम में भी सफाई व्यवस्था खराब पाई गई। सफाई कर्मी श्रीमती विभा द्वारा डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण नहीं किया जा रहा था। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए मई माह का वेतन रोका गया और उन्हें नोटिस जारी किया गया।
दीघवट पंचायत में समूह की महिलाओं द्वारा डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण किया जा रहा है, परंतु जनसंख्या 5000 से अधिक होने के बावजूद केवल एक सफाई कर्मी तैनात है। इस समस्या के समाधान हेतु एक अतिरिक्त सफाई कर्मी की नियुक्ति का प्रस्ताव जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजा गया है।
बरंगा ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का संचालन बेहद सराहनीय ढंग से किया जा रहा है। परिसर की स्वच्छता व व्यवस्था को देखते हुए ग्राम प्रधान श्री कन्हैया राम एवं सचिव श्री संजय यादव की प्रशंसा की गई।
पंचायत सहायक ट्विंकल जायसवाल के पिछले माह से कार्यालय में अनुपस्थित रहने पर उन्हें नोटिस जारी करते हुए, पद से हटाने की कार्रवाई के निर्देश सचिव को दिए गए हैं।एडीओ पंचायत ने कहा कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और कार्यालय व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधितों पर आवश्यक कार्रवाई जारी रहे