दो दिन के लिए बिहार जा रहे पीएम मोदी, पटना में होगा भव्य रोड शो, जानिए उनके कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पटना में एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे, जहां उनका ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए अभिनंदन किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह जानकारी दी। जायसवाल ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उस दिन शाम पांच बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से राज्य का उनका दो दिवसीय दौरा शुरू होगा।
रोड शो में 32 स्थानों पर पीएम मोदी का होगा अभिनंदन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘प्रधानमंत्री हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के अलावा शहर के बाहरी इलाके बिहटा में नए हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी पार्टी कार्यालय आएंगे। यह एक विशाल रोड शो होगा, जो पुलिस मुख्यालय, पटना हाई कोर्ट और आयकर चौराहा जैसे महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरेगा। रास्ते में 32 स्थानों पर उनका अभिनंदन किया जाएगा।’
रोड शो में शामिल होंगे लाखों लोग
हालांकि, जायसवाल ने स्पष्ट किया कि यह अभिनंदन समारोह किसी राजनीतिक दल के बैनर तले नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘विभिन्न सामाजिक संगठनों और गैर सरकारी संगठनों से जुड़े लाखों लोग दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे इकट्ठा होंगे।’
रोहतास जिले के बिक्रमगंज में होगी पीएम की रैली
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद इसी धरती पर घोषणा की थी कि अपराधियों को दंडित किया जाएगा। जायसवाल ने कहा कि पटना में रात्रि विश्राम के बाद प्रधानमंत्री शुक्रवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जहां वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे, ‘जो भीड़ के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।’
20 जून को फिर से ही पीएम मोदी का बिहार दौरा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने कहा, ‘वहां आयोजन स्थल पर एक लाख कुर्सियों की व्यवस्था होगी। प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ महीनों में बिहार में कई रैलियों को संबोधित किया है। हर एक रैली ने पिछली रैली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मोदी का एक और दौरा 20 जून को तय है। समय आने पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।’ राज्य में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।