छात्रा से अश्लील बातें करने वाले अस्सिटेंट प्रोफेसर पर कार्रवाई, कॉलेज ने कहा- 'ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं'

Update: 2025-05-27 12:25 GMT

मुजफ्फरनगर। छात्रा से अश्लील बातें करने वाले अस्सिटेंट प्रोफेसर दुष्यंत कुमार को चौधरी छाेटूराम डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति ने निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण से मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति, शिक्षा सचिव और क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ को रिपोर्ट भेजी गई है।

चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज में सोमवार को इस मामले को लेकर प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक में महाविद्यालय की ओर से गठित प्रोफेसर गिरीराज सिंह के नेतृत्व वाली जांच समिति ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें महाविद्यालय के प्लांट पैथोलाजी विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर दुष्यंत कुमार का व्यवहार और आचरण शिक्षक के रूप में अनैतिक और घोर अनुशासनहीनता का पाया गया।

जांच रिपोर्ट के आधार पर चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति ने की कार्रवाई

छात्रा की शिकायत पर आरोपित असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में है। जो न केवल कालेज की गरिमा के विरुद्ध है, बल्कि संस्था की समाज में प्रतिष्ठा को भी आघात पहुंचा है। प्रबंध समिति ने जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही इस प्रकरण की विस्तृत और निष्पक्ष जांच के लिए मामला महाविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति को सौंपने का निर्णय भी लिया है।

पूरे प्रकरण की रिपोर्ट कुलपति, शिक्षा सचिव और क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ को भेजी गई


महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर केपी सिंह ने बताया कि आपातकालीन बैठक में यह भी तय किया गया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न घटित हों, इसके लिए शिक्षक छात्र-छात्राओं से गुरु-शिष्य की परंपरा का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी तय हुआ कि छात्राओं की गरिमा और सुरक्षा सर्वोपरि है। आरोपित दुष्यंत कुमार जैसा कृत्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। आगे भी इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। बैठक में प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनय कुमार, सचिव शरद कुमार समेत प्राचार्य और सदस्य शामिल रहे।

Similar News