मैं बहन के हर फैसले के साथ खड़ा... तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का के भाई ने लालू परिवार को चेताया
पटना:
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के प्रकरण को लेकर अनुष्का के भाई आकाश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. आकाश ने कहा कि अनुष्का यादव मेरी छोटी बहन है, उसका जो भी फैसला होगा, हम पूरी मजबूती के साथ एक बड़े भाई का फर्ज निभाते हुए और एक अच्छा भविष्य जो होगा मेरी बहन का, हम उसके साथ खड़े हैं.
वहीं शादी को लेकर आकाश ने कहा कि लड़का और लड़की की ओर से ही अगर बातें सामने आए तो ही बेहतर होगा कि इन दोनों ने कब शादी की. उन्होंने कहा कि जो इसमें इंवॉल्व हैं, वो लोग बोलेंगे तो ज्यादा इंपैक्ट पड़ेगा.
आकाश ने कहा कि अनुष्का यादव अभी हमारे घर पर है. हमारा बस एक ही लाइन में कहना है कि जो भी घटना हो रही है, जो सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. उसी के माध्यम से सारी जानकारी हम लोगों को मिल रही है, अन्यथा हम लोगों को किसी बात की जानकारी नहीं थी.
उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर निकाले जाने की हम कड़ी निंदा करते हैं. क्या तेज प्रताप यादव बलात्कारी हैं? लालू परिवार को लेकर आकाश यादव ने सलाह देते हुए कहा कि मेरी बहन के ऊपर जो चरित्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उनको हम सही समय पर जवाब देंगे.