गंगा नहर में समाई दो जिंदगियां: नहाने गईं सात में से दो किशोरियां डूबी, चीख - पुकार से गूंज उठा गांव; रेस्क्यू में लापरवाही का आरोप
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल..
चन्दौली/अलीनगर – जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुरा-महेवा गांव में सोमवार को गंगा नहर में नहाने गई सात बच्चों की टोली पर दुःखद हादसा टूट पड़ा। तेज बहाव की चपेट में आकर दो सगी बहनें—संगीता (20) और अनीता (12)—नहर में डूब गईं। दोनों पन्ना लाल की पुत्रियां थीं और मुसहर बस्ती की निवासी थीं।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नहर में अचानक तेज बहाव आ गया, जिससे दोनों लड़कियां गहराई में समा गईं। बाकी पांच बच्चों ने किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलकर शोर मचाया, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस शुरुआत में केवल मूकदर्शक बनी रही और राहत कार्य में सक्रियता नहीं दिखाई। ग्रामीणों ने ही अपनी जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू शुरू किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में भारी दिक्कतें आ रही हैं। फायर स्टेशन इंचार्ज रामनाथ सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी है।
हालांकि, घटना के पांच घंटे बाद भी NDRF की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों में आक्रोश है। जिला पंचायत सदस्य बबीता यादव और चंद्रशेखर यादव ने प्रशासन की सुस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि समय पर मदद मिलती तो शायद बेटियों की जान बचाई जा सकती थी।स्थानीय सभासद राजेश चौहान ने भी रेस्क्यू में देरी पर नाराज़गी जाहिर की। इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा है और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।