भाईचारा जोड़ो अभियान के तहत बहुजन समाज पार्टी ने ओबीसी समाज के बीच पहुंचकर किया जनसंपर्क
अयोध्या, रुदौली विधानसभा
यशस्वी बहन कु. मायावती जी के निर्देशानुसार बहुजन समाज पार्टी द्वारा चलाए जा रहे भाईचारा जोड़ो अभियान के अंतर्गत रुदौली विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में जिला संयोजक विजय वर्मा एवं रोहित गौतम के साथ विधानसभा संयोजक विकास पाल एवं हीरालाल गौतम के नेतृत्व में तेर सेक्टर के अंतर्गत ओबीसी वर्ग, विशेषकर पाल समाज के लोगों के बीच जाकर संवाद किया गया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बहन मायावती जी एवं बहुजन समाज पार्टी द्वारा सामाजिक परिवर्तन, समानता और सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और पार्टी की नीतियों के प्रति उत्साह दिखाया।