तेज़ रफ्तार मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने ली ग्रामीण की जान, अवैध खनन के खिलाफ भड़के लोग

Update: 2025-05-25 01:46 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

अलीनगर (चंदौली)। खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा गांव के पास शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में अधियार की मड़ई निवासी श्यामलाल यादव की जान चली गई। घरेलू कार्य से गंजख्वाजा आए श्यामलाल को एक तेज़ रफ्तार मिट्टी लदा ट्रैक्टर कुचलता हुआ निकल गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था। हादसे की सूचना मिलते ही लौदा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में दिनभर मिट्टी लदे ट्रैक्टरों की तेज रफ्तार से आवाजाही बनी रहती है। प्रशासन को कई बार इसकी जानकारी देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि बिना अनुमति के खनन और अवैध ट्रैक्टर संचालन धड़ल्ले से जारी है, जिससे ऐसे हादसे आम हो चले हैं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही अवैध खनन पर रोक और ट्रैक्टरों की गति पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

इस संबंध में लौदा चौकी प्रभारी अनंत भार्गव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात ट्रैक्टर की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Similar News