रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ डीडीयू का व्यापक जागरूकता अभियान
जहर खुरानी, चेन पुलिंग, सेल्फी जैसे खतरों से बचाव हेतु यात्रियों को किया गया जागरूक
रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर
चंदौली/डीडीयू नगर। यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट डीडीयू द्वारा शनिवार को एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। निरीक्षक प्रभारी के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस अभियान में आरपीएफ अधिकारियों और स्टाफ ने डीडीयू जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों तथा अप और डाउन दिशा की ट्रेनों में यात्रियों को जागरूक किया।
बैनर, लाउड हेलर और पंपलेट के माध्यम से यात्रियों को जहर खुरानी से सतर्क रहने, रेल पटरियों को पार न करने, चलती ट्रेनों से लटककर यात्रा करने या सेल्फी लेने जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों से बचने की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त, पायदान व गेट पर खड़े होकर यात्रा न करने, बाल तस्करी की रोकथाम, तथा अनावश्यक चेन पुलिंग के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया गया।
आरपीएफ टीम ने यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि वे किसी अनजान व्यक्ति से खानपान का सामान न लें, क्योंकि इससे जहर खुरानी का खतरा हो सकता है। किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को रेलवे के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 139 पर तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गई, जिससे समय रहते सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
इस मौके पर यात्रियों को यह भी जानकारी दी गई कि रेलवे नियमों का उल्लंघन करने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकती है। अभियान में आरपीएफ डीडीयू की उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक गौतम कुमार सिंह व अरविंद कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी रशीदा बानो, आरक्षी भूपेंद्र यादव, होरी प्रसाद सहित अन्य बल सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और यात्रा के दौरान सतर्क रहें।