घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग करने वाले पर बड़ी कार्रवाई, एफआईआर दर्ज
कालाबाजारी की शिकायत पर पूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में गैस सिलेंडर, रिफिलिंग उपकरण और पासबुक बरामद
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/चहनिया — जिले में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का वाणिज्यिक उपयोग कर अवैध रिफिलिंग और कालाबाजारी का गोरखधंधा चलाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को जिला पूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सकलडीहा तहसील अंतर्गत चहनियां ब्लॉक के मोहरगंज मार्केट में स्थित एक दुकान पर छापा मारा। इस दौरान दुकान से बड़ी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडर, रिफिलिंग मशीनें, प्रेशर रेगुलेटर और दर्जनों गैस एजेंसियों की पासबुक बरामद की गईं।
जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम ने बताया कि शमशेर कुशवाहा नामक व्यक्ति द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग कर गैस की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की पुष्टि के बाद उप जिलाधिकारी सकलडीहा के निर्देश पर पूर्ति विभाग की टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई।
पूर्ति निरीक्षक अमित प्रसाद (विखंड चहनियां), पूर्ति निरीक्षक विक्रान्त श्रीवास्तव (सकलडीहा) और पूर्ति लिपिक बिपिन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बलुआ थाने के थानाध्यक्ष और पुलिस बल के सहयोग से दुकान पर छापा मारा गया। मौके पर दुकान का शटर खुला हुआ पाया गया। अंदर जाने पर टीम को घरेलू गैस सिलेंडरों की बड़ी खेप मिली, जिनमें इंडेन, भारत गैस और एचपी ब्रांड के सिलेंडर शामिल थे। इसके अतिरिक्त बिना ब्रांड के 5 किलो के सिलेंडर, दो रिफिलिंग मशीनें, 18 प्रेशर रेगुलेटर और 165 पासबुक विभिन्न जनपदों की गैस एजेंसियों से जुड़ी हुई बरामद की गईं।पूर्ति विभाग द्वारा बरामद सामग्री के आधार पर आरोपी शमशेर कुशवाहा के खिलाफ बलुआ थाने में धारा 173 बी एनएसएस के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने स्पष्ट किया कि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का अवैध उपयोग न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह आम जनता की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा कि जिले में इस प्रकार के अवैध धंधों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।छापेमारी के समय पूर्ति निरीक्षक अमित प्रसाद, पूर्ति निरीक्षक विक्रान्त श्रीवास्तव, पूर्ति लिपिक बिपिन कुमार गुप्ता के साथ उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, मोहरगंज चौकी प्रभारी अल्ताफ अहमद व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।