साथियों की मौत से भड़के डाककर्मी, मृतक साथियों के आश्रितों को नौकरी दिलाने की मांग
रूसी नागरिकों की गाड़ी की टक्कर से दो डाक कर्मियों की चली गई थी जान
(सुघर सिंह सैफई)
भर्थना (इटावा) दो कर्मचारियों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विभिन्न मांगों को लेकर डाक विभाग के कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन डाक अधीक्षक इटावा को भेजा है।
भरथना कस्बा के मोहल्ला तिलक रोड स्थित भारतीय डाकघर कार्यालय पर डाक कर्मियों ने प्रदर्शन कर अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन डाक अधीक्षक को भेजते हुए बताया कि जो बीपीएम साथी सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हुए हैं, उनके आश्रितों को जल्द अनुकम्पा नौकरी दिलाने, अनावश्यक टारगेट व अनाधिकृत बैठकें बन्द किये जाने की मांग की। उन्होंने दोनों ओवरसीज को हटाने, आरपीएलआई एवं पीएलआई लक्ष्य पहले वार्षिक होता था, अब 30 हजार रुपया मासिक कर दिया गया, जिसे पूर्ण करना असम्भव है, सहायक शाखा डाकपाल को अनावश्यक रूप से बार-बार अपने मूल स्थान से न हटाया जाये, मीटिंग के दौरान लक्ष्य पूर्ण न होने पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानित न करने आदि मांगें प्रमुख रूप से रखी गईं।
कर्मचारियों ने एकजुट होकर कहा कि अगर आगामी सोमवार तक उनकी मांगें पूर्ण न हुई, तो इटावा मण्डल पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
इस दौरान जीडीएस यूनियन लीडर जितेन्द्र सिंह, सेक्रेटरी मृदुल प्रताप, राम नरेश पोरवाल, चन्द्रवीर, शुभम यादव, एंजलीना चौहान, रागिनी कुशवाह, रिया, अदिता मिश्रा, श्यामकिशोर दीक्षित, जनवेद, तुषार खोखर, दीपक ठाकुर, निखिल यादव, मंजुल सविता, हिमांशु गौतम, श्याम किशोर दीक्षित, विवेक यादव आदि मौजूद रहे।