राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल के समर कैंप में रोमांच और मस्ती की बौछार – लखनिया वाटर पार्क की अविस्मरणीय सैर
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/चकिया – राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित समर कैंप के अंतर्गत बुधवार का दिन बच्चों के लिए अविस्मरणीय और रोमांच से भरपूर रहा, जब उन्होंने लाखानिया वाटरपार्क में मस्ती और आनंद के रंगों में सराबोर एक यादगार दिन बिताया।
सुबह उत्साह से भरे चेहरों के साथ बच्चों ने स्कूल से वाटरपार्क की ओर प्रस्थान किया। वहां पहुंचने पर बच्चों ने न केवल वाटर स्लाइड्स और वेव पूल में खूब छप-छप कर मस्ती की, बल्कि रेन डांस, वेव ओशन, रोप क्लाइंबिंग, स्काई बाइसिकल और एडवेंचर स्टेयर जैसी रोमांचक गतिविधियों में भाग लेकर साहस और उत्साह का प्रदर्शन भी किया।
हर पल हँसी, दोस्ती और ऊर्जा से भरपूर रहा। बच्चों ने अपने दोस्तों के साथ खेलते, हँसते और यादें बनाते हुए समर कैंप के इस विशेष दिन को बेहद खास बना दिया। वाटरपार्क का माहौल बच्चों की हँसी और उत्साह से जीवंत हो उठा।
मस्ती के बाद स्वादिष्ट भोजन ने सभी को ताजगी से भर दिया। लंच में गरमागरम पाव भाजी, छोले भटूरे, ठंडा जूस और कई फ्लेवर की आइसक्रीम ने बच्चों के चेहरे पर और भी मुस्कान ला दी। लंबे समय तक पानी में खेलने और रोमांच के बाद यह लंच उनके लिए परिपूर्ण संयोजन साबित हुआ।
कार्यक्रम के समापन पर, बच्चे थकान के बावजूद खुशी और संतुष्टि से भरे हुए थे। उन्होंने इस यात्रा को अपने जीवन के सबसे मजेदार अनुभवों में से एक बताया। स्कूल प्रशासन ने सफल आयोजन के लिए सभी स्टाफ सदस्यों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल की यह पहल बच्चों को न केवल गर्मियों की छुट्टियों में मनोरंजन और रोमांच प्रदान कर रही है, बल्कि उनके सामाजिक और भावनात्मक विकास में भी सहायक सिद्ध हो रही है।